
दोस्तों साथ टहलने निकले छात्र की गोली मारकर हत्या ।
बदायूं : आज सुबह अपने दोस्त के साथ टहलने निकले एक एम काम के छात्र की गोली मारकर हत्या किए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक के भाई हिमांशु पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा नेता के करीबी शौर्य ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के भाई हिमांशु पटेल ने तहरीर देकर बताया है कि भाई हर रोज टहलने के लिए अपने दोस्तों के साथ जाता था। रविवार की सुबह वह अपने अवास बदरपुर से दोस्तों के साथ टहलने को निकला था कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बदरपुर के रहने वाले कर्तव्य पटेल अपने तीन साथियों के साथ रविवार की सुबह को टहलने के लिए घर से निकला था। वह करीब पांच बजे डीएम रोड पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आए बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरम निवासी शौर्य ठाकुर ने कर्तव्य पटेल पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। उस पर तीन फायर किए। एक ही गोली उसके पीठ में लगी, जिसमें वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसके तीनों साथी हमले में बाल-बाल गच गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आलाधिकारियों को सूचना दी। जिस पर सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है। आरोपी की तलाश को पुलिस टीम का गठन किया गया है। हत्या का कारण क्या है, इसका पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला अस्पताल में हंगामा
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के भाई समेत अन्य परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाली पुलिस व सिविल लाइंस पुलिस ने परिवार के लोगों से कहा कि तहरीर दो मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। आश्वासन के बाद परिवार के लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा।

