
अत्यधिक गर्मी से तालाब में पाली गई मछलियां मरी, मत्स्य पालक को भारी नुकसान।जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग।
शरद बिंद/भदोही।
दुर्गागंज । दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरि करनपुर गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी अमृतलाल ने राजस्व विभाग के द्वारा मत्स्य पालन के लिए तालाब पट्टा कराया हुआ था। पट्टा लिए गए तालाब में मस्तय पालन किया था आज दोपहर में अबूझ हाल में उसमें पाली गई सभी मछलियां मरकर ऊपर आ गई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचा तो देखा गया कि उसमें डाली गई सभी मछलियां मरी पड़ी हुई। इस संबंध में लोगों ने बताया कि यह मछलियां कैसे मरी स्पष्ट नहीं है लेकिन यह आशंका है कि अधिक टेंपरेचर के कारण पानी में जहरीली गैस बन गई जिससे उसमें पाली के मछलियां मरी होगी सुनीता देवी ने राजस्व विभाग से मौका मुआयना कर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है । कहा कि अगर सहायता नहीं मिली तो तालाब का लगन हम कैसे जमा कर पाएंगे? हम वैसे ही पहले से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।

