
आजमगढ़ अराजक तत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी
प्रशासन मौके पर पहुंचा
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में नहर से दक्षिण बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसको रात में अराजक तत्वो द्वारा तोड़ कर छति ग्रस्त कर दिया गया । बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित किये जाने की जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की सुबह हुई। इसके बाद गांव के आलावा आस पास के ग्रामीण काफी संख्या में प्रतिमा के पास इकट्ठा हो गए और रौनापार थानेको सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके की स्थिति को देखते हुए बिलरियागंज थाने की फोर्स और रौनापार थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। और शांति व्यवस्था बनाए रखा ।तहसीलदार सिगड़ी विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचकर तोड़ी गईप्रतिमा की जगह दूसरी प्रतिमा लगाने की बात कर कहीं
मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार और गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश धम्मदर्शी मौजूद और प्रशासन से बातचीत की। लोगों ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की दूसरी प्रतिमा लगाने,ग्रील, चहारदीवारी आदि बनाये जाने की मांग किया।
