Friday, December 19

जौनपुर।छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम: प्रो.प्रदीप कुमार 

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम: प्रो.प्रदीप कुमार 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट महोत्सव का भव्य शुभारंभ 12 जून प्रातः 10 बजे संगोष्ठी भवन में उद्घाटन सत्र के साथ होगा। यह अवसर न केवल छात्रों के लिए सुनहरा भविष्य रचने वाला है, अपितु उन्हें उनके सपनों की उड़ान भरने हेतु पंख भी प्रदान करेगा।

जॉब फेयर के प्लेसमेंट समन्वयक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रातः 10 बजे तक संगोष्ठी भवन में उपस्थिति सुनिश्चित करनी है, जहां से चयन प्रक्रिया का सूत्रपात होगा। उसके उपरांत प्री-प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से कंपनियाँ अपने स्वरूप एवं अपेक्षाओं से अवगत कराएंगी। चयन प्रक्रिया क्रमशः फार्मेसी भवन स्थित इनक्यूबेशन सेंटर तथा इंजीनियरिंग परिसर स्थित सीटीपीसी कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

छात्रों की सुविधा हेतु विश्वविद्यालय परिसर में बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। पुरुष अभिभावकों हेतु विश्वकर्मा छात्रावास तथा महिला अभिभावकों एवं छात्राओं हेतु महिला छात्रावास में रात्रि विश्राम की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। भोजन की सुविधा इच्छानुसार (ऑन डिमांड) उपलब्ध रहेगी। कैंपस में भिन्न-भिन्न स्टॉल्स का भी आकर्षक आयोजन किया गया है, जिनमें क्रय-विक्रय की सुविधा सशुल्क होगी।

प्रत्येक छात्र को अपने साथ कॉलेज का रिज़्यूमे, आधार कार्ड, पहचान पत्र, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा तथा फॉर्मल परिधान में उपस्थित होना होगा। यदि कोई छात्र दो या अधिक कंपनियों में चयनित होता है तो प्राथमिकता के आधार पर पहले चयनित कंपनी में तथा फिर शेष कंपनियों में अन्य छात्रों के बाद अवसर दिया जाएगा।

सम्पूर्ण आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने हेतु छात्र स्वयंसेवकों एवं शिक्षकों की ड्यूटी निर्धारित की गई है, जिससे यह आयोजन एक प्रेरणास्पद, अनुशासित और स्फूर्तिपूर्ण अनुभव बन सके।

पूर्वांचल की धरती पर रचेगा रोजगार का नव इतिहास, भविष्य की ओर अग्रसर होंगे प्रतिभाशाली विद्यार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *