वाहन दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल
आजमगढ़। मार्टीनगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वालें जैगहा मोड के निकट मंगलवार को देर शाम बाईक सवार युवक की मौत हो गई। सुघरपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अभिषेक राजभर पुत्र श्यामू बनगांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद राजभर पुत्र बबलू ओबर टेक करने के दौरान सामने से आ रही डीजे वाहन के चपेट में आ गये। जिससे दोनों घायल हो गये । उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज ले गए डाक्टर ने सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया । डाक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।
