Thursday, December 18

आजमगढ़।भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान 

भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान 

लालगंज आजमगढ़।भीषण गर्मी से जहां जनजीवन बेहाल है वहीं इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान है। सही से बिजली न मिलने के वजह से लोगों की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। इस समय आसमान से जैसे आग बरस रहा है दोपहर में निकलते वक्त ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ऊपर से शरीर पर आग गिर रहा है । शरीर जल जा रहा है। पेड़ के कट जाने से आज लोग छाव को भी तरस रहे हैं। इस भीषण गर्मी में लोग छाव का सहारा लेने पर विवस है। इस समय टंकी का पानी इतना गर्म है। शरीर पर डालने पर छाले उत्पन्न हो जा रहे हैं इतने पर यह बिजली लोगों को सही से न मिलने पर इस भीषण गर्मी में लोगों को बेहाल कर दे रही है। गर्मी की वजह से लोग रात में सो भी नहीं पा रहे हैं रात के समय मच्छरों का प्रकोप भी लोगों को परेशान कर रहा है। मेहनाजपुर की बिजली लोगों के साथ आंख-मिचौली कर रही है इस भीषण गर्मी में मनुष्य के साथ जानवर पशु पक्षी भीषण गर्मी से बेहाल है। जानवरों और पक्षियों को तो गर्मी कारण पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वोल्टेज की कमी के कारण बिजली आने पर भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस विषय पर आकृष्ट कराया जा रहा है कि जनहित के लिए बिजली की समस्या जल्द से जल्द दूर हो जिससे लोग इस समस्या से निजात पा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *