Friday, December 19

भदोही

भदोही।अवैध खनन करने पर स्क्रैपर और एक ट्रैक्टर को किया गया सीज।

भदोही।अवैध खनन करने पर स्क्रैपर और एक ट्रैक्टर को किया गया सीज।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अवैध खनन करने पर स्क्रैपर और एक ट्रैक्टर को किया गया सीज। शरद बिंद/ भदोही  भदोही।ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के भिड़ीयूरा गांव खनन विभाग द्वारा खनन करने वालों को विशेष अभियान के तहत खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है जिसमें अवैध खनन पर करवाई एक ट्रैक्टर ट्राली और एक खनन उपकरण स्थानीय थाना पर सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई से खून करने वालों में हड़कंप पी मचा रहा। स्थानीय थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी ने बताया कि यह करवाई खनन विभाग ने किया है।...
भदोही।नवागत थाना प्रभारी दुर्गागंज में संभाला कार्यभार।

भदोही।नवागत थाना प्रभारी दुर्गागंज में संभाला कार्यभार।

उत्तर प्रदेश, भदोही
नवागत थाना प्रभारी दुर्गागंज में संभाला कार्यभार।  कानून व्यवस्था बनाए रखना बनाए रखना, अवैध कार्यों पर अंकुश लगाना तथा अपराधियों शिकंजा कसा जाएगा ये हमारी प्राथमिकता ।बोले लव सिंह शरद बिंद /भदोही । भदोही जिले के दुर्गागंज थाने पर नवागत थाना अध्यक्ष लव सिंह ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया इससे पहले लव सिंह मिर्जापुर में चौकी इंचार्ज रहे दुर्गागंज के थाना प्रभारी कमल टावरी का स्थानांतरण सीतामढ़ी को जाने के बाद दुर्गागंज में कमल टावरी के स्थान पर लव सिंह ने पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया और कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना अपराधियों पर नकेल कसना शासन के मंत्र के रूप कार्यों का क्रियान्वयन करना हमारी प्राथमिकता में है। कानून को हाथ में लेने वाला या अपराध करने वाले या कुचेष्टा की तो बक्से नहीं जाएंगे।...
भदोही।रक्तदान के प्रेरणास्रोत: अनूप बिंद

भदोही।रक्तदान के प्रेरणास्रोत: अनूप बिंद

उत्तर प्रदेश, भदोही
रक्तदान के प्रेरणास्रोत: अनूप बिंद शरद बिंद/भदोही  ज्ञानपुर।ज्ञानपुर ब्लाक के नथई पुर निवासीअनूप कुमार बिंद न केवल भारतीय रेल में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी हैं, बल्कि एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। अपने व्यस्त कार्य जीवन के बावजूद, उन्होंने समाज सेवा को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बना रखा है। अनूप अब तक 29 बार रक्तदान कर चुके हैं — और वह भी ज़रूरतमंद, अनजान लोगों के लिए। उनकी समाजसेवा यहीं तक सीमित नहीं है। अनूप ने 1000 से अधिक लोगों को उनके जीवन का पहला रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया है। उनके निरंतर प्रयासों से कई युवा अब नियमित रक्तदाता बन चुके हैं, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में अनगिनत जानें बचाई जा सकी हैं। अनूप विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहायता और फ्री मेडिकल कैंप जैसे कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। वे मानते हैं कि "रक्त...
भदोही।सिंचाई विभाग नहीं दे रहा है ध्यान , ट्यूबवेल की नाली हुई पूरी तरीके से खराब ,किसान चिंतित।

भदोही।सिंचाई विभाग नहीं दे रहा है ध्यान , ट्यूबवेल की नाली हुई पूरी तरीके से खराब ,किसान चिंतित।

उत्तर प्रदेश, भदोही
सिंचाई विभाग नहीं दे रहा है ध्यान , ट्यूबवेल की नाली हुई पूरी तरीके से खराब ,किसान चिंतित। शरद बिंद/ भदोही।  दुर्गागंज।अभोली ब्लॉक के शेरपुर गोपलहा गांव में स्थित राजकीय ट्यूबवेल की नाली पूरी तरीके से खराब हो चुकी है। टूट-फूट कर बिखर जाने के कारण आए दिन किसान परेशान रहते हैं। सिंचाई विभाग इस मामले पर ध्या। नहीं दे रहा है ।आपको बता दे कि इस समय धान की नर्सरी डाल रहे है पानी की बहुत आवश्यकता भी है आने वाले समय धान लगाने में बहुत जरूरी होगा कला पुर में स्थित गांव में राजकीय नलकूप है वह भी खराब पड़ा हुआ है। मिश्रईन पुर गांव तथा उसके सीमा से होकर शेरपुर गोपलहा तक के किसानों को सिंचाई की जाती थी परंतु इस समय वह अपने बदहाल स्थिति में पड़ा है ।बता दे की आए दिन इस पर लोग कब्जा भी करते जा रहे हैं।सिंचाई विभाग इस ध्यान नहीं दे रहा है किसान बहुत परेशान और चिंतित है।...
भदोही।अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

भदोही।अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन। शरद बिंद भदोही  भदोही।ज्ञानपुर श्रम विभाग तथा मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व न्याय नेटवर्क के सयुक्त रूप से एक कार्यशाला का आयोजन ज्ञानपुर स्थित श्रम विभाग कार्यालय में किया गया।वहीं कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत कुमार तिवारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पी सी उपाध्याय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति भदोही रहे इस अवसर पर उन्होंने बाल श्रम की समस्या एवं निराकरण हेतु विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किया तथा इसके रोकथाम के लिए सभी को प्रयास करने पर बल दिया गया इसी क्रम में प्रभारी सहायक श्रम आयुक्त जेपी सिंह द्वारा विस्तार पूर्वक बाल श्रम की समस्या के बारे में प्रकाश डाला गया तथा सभी को जागरूक रहने की बात कही गई जिससे इस समस्या से निजात पा सके इसमें सबसे बड़ा रोल माता-पिता का है यदि माता-पिता समय से ध्यान दें बच्चों को शिक्ष...
भदोही।अत्यधिक गर्मी से तालाब में पाली गई मछलियां मरी, मत्स्य पालक को भारी नुकसान।जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग।

भदोही।अत्यधिक गर्मी से तालाब में पाली गई मछलियां मरी, मत्स्य पालक को भारी नुकसान।जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अत्यधिक गर्मी से तालाब में पाली गई मछलियां मरी, मत्स्य पालक को भारी नुकसान।जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग। शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज । दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरि करनपुर गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी अमृतलाल ने राजस्व विभाग के द्वारा मत्स्य पालन के लिए तालाब पट्टा कराया हुआ था। पट्टा लिए गए तालाब में मस्तय पालन किया था आज दोपहर में अबूझ हाल में उसमें पाली गई सभी मछलियां मरकर ऊपर आ गई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचा तो देखा गया कि उसमें डाली गई सभी मछलियां मरी पड़ी हुई। इस संबंध में लोगों ने बताया कि यह मछलियां कैसे मरी स्पष्ट नहीं है लेकिन यह आशंका है कि अधिक टेंपरेचर के कारण पानी में जहरीली गैस बन गई जिससे उसमें पाली के मछलियां मरी होगी सुनीता देवी ने राजस्व विभाग से मौका मुआयना कर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है । कहा कि अगर सहायता नहीं मिली तो तालाब का लगन हम क...
भदोही।ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

भदोही।ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। शरद बिंद/ भदोही। दुर्गागंज । दुर्गागंज बाजार में ट्रांसफार्मर हटाने के लिए ग्राम प्रधान संदीप कुमार बिंद के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन।अभोली ब्लॉक के दुर्गागंज बाजार के वारी तिराहे के सामने एन एच आई 731बी के बगल नाला के पास घर के सामने खुले में बिना बेरीकेटिंग के रखा गया ट्रांसफार्मर आए दिन उससे तेज आवाज कर चिंगारियां निकलती रहती हैं। ग्राम प्रधान संदीप कुमार बिंद ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर को 5 साल पहले पूर्वांचल निधि से तालाब पर एकांत जगह में शिफ्ट करने के लिए चबूतरा बनाया जा चुका है लेकिन स्विफ्ट नहीं किया गया इसके लिए हमने विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधि सांसद डॉक्टर विनोद बिंद से भी लेटर के माध्यम से अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने आज ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए प्रदर्शन करते ...
भदोही।पुलिस ने आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की बचाई जान

भदोही।पुलिस ने आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की बचाई जान

उत्तर प्रदेश, भदोही
पुलिस ने आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की बचाई जान शरद बिंद भदोही,दुर्गागंज। दुर्गागंज थाना प्रभारी कमल टावरी की तत्परता व पी आर बी की सहायता से युवक की बची जान। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अशोक कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी छनौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष छनौरा,गांव के तालाब पर पेड़ से गले में रस्सी से फांसी लगाकर लटक रहा था जिसको गांव के लोगों द्वारा उतारा गया था पीआर बी 2313 की मदद से सी एच सी भानी पुर लाया गया था सीएचसी के डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी व सहायक मुकेश बिंद ,विजय कुमार के द्वारा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद जिला अस्पताल ज्ञानपुर रेफर किया गया है स्थिति सामान्य है ठीक है ।...
भदोही।पर्यावरण सप्ताह पर एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत स्वास्तिक इंफो लाजिक्स कंपनी ने किया गया पौधारोपण। 

भदोही।पर्यावरण सप्ताह पर एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत स्वास्तिक इंफो लाजिक्स कंपनी ने किया गया पौधारोपण। 

उत्तर प्रदेश, भदोही
पर्यावरण सप्ताह पर एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत स्वास्तिक इंफो लाजिक्स कंपनी ने किया गया पौधारोपण।  शरद बिंद/ भदोही। दुर्गागंज। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पर्यावरण सट्टा दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग 731बी में कार्य कर रही संस्था के द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत किया पौध रोपण । अभोली ब्लॉक के भंडा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग731बी के किनारे फलदार , इमारती और जंगली पौधों सहित कुल 140 पौधे लगाए गए संस्था के मारकंडेय यादव ने बताया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधों का लगाना और उसका संरक्षण करना बहुत जरूरी है। आने वाले दिनों में पौधे नहीं लगाए गए तो तापमान इतना अधिक होगा कि लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। एसी लगाना कोई इसका स्थाई निवारण नहीं है। सी एम कृष्णमूर्ति ने कहा कि पौधे हैं धरा के गहना, पेड़ लगाते ही रहना। इस मौके पर संजीव मिश्रा, अनिल राय, मुकेश कुमार ,राहुल चौबे, पीयूष ...
भदोही।अनु श्री महाविद्यालय में अनुशासित विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण, प्रेरणादायी आयोजन से छात्रों में उत्साह

भदोही।अनु श्री महाविद्यालय में अनुशासित विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण, प्रेरणादायी आयोजन से छात्रों में उत्साह

उत्तर प्रदेश, भदोही
अनु श्री महाविद्यालय में अनुशासित विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण, प्रेरणादायी आयोजन से छात्रों में उत्साह शरद बिंद/भदोही  सुरियावां, अनु श्री महाविद्यालय, अभिया रोड कैड़ा में आज एक प्रेरणादायी एवं उत्साहवर्धक आयोजन किया गया। महाविद्यालय के संस्थापक माननीय प्रोफेसर देवी प्रसाद सिंह जी की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के नियमित, अनुशासित और सह-शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से विशेष सम्मान स्वरूप कॉलेज के लोगो युक्त टी-शर्ट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहित करना था, बल्कि उनमें अनुशासन, निरंतर अध्ययन एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना भी था। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रवेश, अध्ययन, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में उसी उत्साह और ज...