भदोही।अवैध खनन करने पर स्क्रैपर और एक ट्रैक्टर को किया गया सीज।
अवैध खनन करने पर स्क्रैपर और एक ट्रैक्टर को किया गया सीज।
शरद बिंद/ भदोही
भदोही।ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के भिड़ीयूरा गांव खनन विभाग द्वारा खनन करने वालों को विशेष अभियान के तहत खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है जिसमें अवैध खनन पर करवाई एक ट्रैक्टर ट्राली और एक खनन उपकरण स्थानीय थाना पर सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई से खून करने वालों में हड़कंप पी मचा रहा। स्थानीय थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी ने बताया कि यह करवाई खनन विभाग ने किया है।...









