Friday, December 19

भदोही।ब्लॉक संसाधन केंद्र अभोली से निकाली गई संचारी रोग जागरूकता रैली।

ब्लॉक संसाधन केंद्र अभोली से निकाली गई संचारी रोग जागरूकता रैली।

खंड शिक्षा अधिकारी व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना।

शरद बिंद भदोही 

भदोही,अभोली । अभोली ब्लॉक के अभोली स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में संचारी रोग जागरूकता रैली निकाली गई रैली को निकालने से पहले सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर वह खंड शिक्षा अधिकारी व यशवंत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया इस दौरान सभी स्टाफ और बच्चों को संचारी रोग से मुक्ति दिलाने हेतु शपथ भी लिया गया। डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने बताया कि संचारी रोगों से निपटने के लिए हम सभी को संयुक्त रूप से समवेत प्रयास करना होगा अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक चंद्रेश कुमार ,उमेश सिंह, बंशीधर कन्नौजिया,प्रेमचंद, मधुलिका, गगन सिंह, सीमा ,अमित कुमार, सविता देवी, अरविंद कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *