
केराकत पुलिस ने दुष्कर्म और आईटी एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार, युवती की शादी तुड़वाने का आरोप
जौनपुर ।थाना केराकत पुलिस ने एक गंभीर प्रकरण में दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोनू पुत्र रामजनक, निवासी ग्राम कस्तुरीपुर (तरियारी), थाना केराकत को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नई बाजार तिराहे से दबोचा और आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया।
करीब चार वर्ष पूर्व पीड़िता से जान-पहचान बढ़ाने के बाद मोनू ने उसे शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी ने एक होटल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से फोटो और अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोप है कि मोनू पीड़िता को वीडियो के माध्यम से डरा-धमका कर कई बार शारीरिक शोषण करता रहा।जब पीड़िता के पिता ने उसकी शादी तय की, तो आरोपी ने शादी तुड़वाने के लिए पीड़िता व उसके परिवार को धमकाना शुरू किया। 4 मई 2025 को उसने पीड़िता के होने वाले पति को अश्लील वीडियो और चैट भेज दी, जिसके चलते 7 जून को पीड़िता की शादी टूट गई। इस मामलेमें थाना केराकत पर मुकदमा 166/2025 अंतर्गत धारा 376, 366, 506 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में विजय शंकर यादव, अपराध शाखा,हेड कांस्टेबल कृष्णदत्त शुक्ला, संजय यादव मौजूद रहे।

