
कुढ़वा गांव में सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों द्वारा किया गया प्रदर्शन।
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज । अभोली ब्लॉक के कुढ़वा में सोमवार को सीमा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा किया गया प्रदर्शन केशव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस सड़क को बनवाने के लिए कई बार सांसद विधायक को कहा गया जिलाधिकारी को पत्र दिया गया ग्राम प्रधान को भी कहा गया लेकिन काम नहीं शुरू हुआ जिसके कारण प्रदर्शन किया गया।सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि यह सड़क 30 वर्ष पहले पूर्व प्रधान फूल चंद प्रजापति के द्वारा बनवाया गया था उसके बाद से कई प्रधान आए और चले भी गए लेकिन इस मार्ग की तरफ ध्यान ही नहीं दिए यह सड़क चार-पांच गांव के अलावा प्रयागराज सीमा को भी जोड़ता है करीब 1 किलोमीटर से अधिक की सड़क है जो कच्ची है। बरसात के दिनों में जल जमाव और गड्ढे हो जाते हैं ।लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है ।एंबुलेंस आती है सड़क पर खड़ी रहती है गर्भवती महिलाओं को खाट पर उठाकर ले जाना पड़ता है। कन्हैयालाल शुक्ला ने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने कई दरवाजे का चक्कर लगाए। ग्राम प्रधान झल्लू राम से कहा गया तो उन्होंने रोजगार सेवक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि रोजगार सेवक काम नहीं कर रहे ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार सरोज ने कहा कि इसका एस्टीमेट बनवाया जा रहा है जल्द काम शुरू होगा। प्रदर्शन करने वालों में माला चरण शुक्ला, केशव प्रसाद मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, धीरज कुमार मिश्रा, सुमन देवी, शीला, पंकज कुमार ,विद्यासागर, महेंद्र मिश्रा, जितेंद्र, श्यामधर, आकाश, त्रिवेणी नाथ मिश्र, प्रभाकर मिश्रा ,प्रवेश गौड़ ,अंकित सिंह, सोनू कुमार ,सुरेश गौतम, भारी गौतम, संजय कुमार, गायत्री प्रसाद, अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

