Friday, December 19

भदोही।दुर्गागंज थाना परिसर में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से शैलेश कुमार ने आए हुए लोगों की सुनी फरियाद।

दुर्गागंज थाना परिसर में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से शैलेश कुमार ने आए हुए लोगों की सुनी फरियाद।

कुल 23 मामले आए थे दो का मौके पर किया गया निस्तारण

शरद बिंद/ भदोही।

दुर्गागंज ।दुर्गागंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन थाना प्रभारी लव सिंह के नेतृत्व में किया गया है जिसमें समाधान दिवस प्रभारी जिला अधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ,उप जिलाधिकारी अरुण गिरी सी ओ अशोक मिश्रा ने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी इस दौरान बरसात भी हो रही थी फिर भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को देखकर फरियादियों की संख्या में इजाफा हुआ था इस दौरान प्रार्थना पत्र आए जिसमें कुल 23 मामले आए हुए थे जिसमें 21 राजस्व से संबंधित थे 2 पुलिस से थे ,दो मामले पुलिस से जो आए थे उसका निस्तारण कर दिया गया भंडा निवासी सरोज कुमार दिव्यांग ने बताया कि हमें राजस्व विभाग द्वारा पट्टा आवंटन मिला हुआ है जिस पर लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाया कर हमें परेशान किया जा रहा है । कई बार संपूर्ण समाधान और समाधान दिवस का चक्कर लगा चुके है ।इस पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सी ओ अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नंदलाल मिश्रा, सुरेश कुमार बिंद,हल्का लेखपाल मूलचंद, अनीता त्रिपाठी ,सुगमा देवी, फकीरचंद, शिवजीत ,शेषमणि प्रजापति, उप निरीक्षक श्याम नारायण यादव, सतनारायण सिंह यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *