Friday, December 19

भदोही।आशा संगीनियों का इकदिवासी प्रशिक्षण सकुशल संपन्न।

 आशा संगीनियों का इकदिवासी प्रशिक्षण सकुशल संपन्न।

सीएमओ और अधीक्षक के द्वारा आशा आशा,आशा संगणियों को दिया गया छाता।

शरद बिंद

भदोही,दुर्गागंज । अभोली ब्लॉक के भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशा संगिनी और आशा की एक दिवसीय प्रशिक्षण अभियान का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के चक ने भी प्रशिक्षण में पहुंचकर आशाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी लोग अपना काम समय पर पूरा करने के लिए प्रेरित किया आशाओं से ओ आर एस पैकेट के बारे में जानकारी ली ,जिंक टेबलेट के बारे में भी पूछा गया आशाओं द्वारा सही जवाब देने पर आशाओं की सराहना की और कहा कि आप लोगों के द्वारा हम लोगों का सभी कम समय पर पूरा होता है कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा अनुचित शिकायतें की जाती है उन शिकायतों पर ध्यान न देते हुए अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे। अधीक्षक डॉक्टर शुभंकर श्रीवास्तव ने सभी आशाओं और आशा संगीनियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया और कहा कि सभी लोग को बैक फॉर्म, आभा आईडी ,आयुष्मान का कार्य शत प्रतिशत पूरा करें । इस दौरान बरसात और धूप से बचने के लिए सीएमओ और अधीक्षक के द्वारा कुल 40 आशाओं को छाता भी दिया गया।इस मौके पर नोडल अधिकारी अंकित सिंह मॉनिटर श्याम सुंदर सिंह ,डॉक्टर पंचदेव, डॉक्टर शिवेंद्र, डॉ वीरेंद्र यादव,विजय कुमार ,शिवकुमार सिंह, मुकेश बिंद ,दीपक कुमार, ऋतिक ,मनोज, शोएब ,आदिल लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *