
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया संचारी रोगों से बचाने का प्रशिक्षण।
शरद बिंद
भदोही(अभोली)। अभोली ब्लॉक के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकत्री,सहायिकाओं की बैठक की गई। जिसमें संचारी रोगों से निपटने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को समझाया गया की अपने गांव में आसपास घरों के पानी इकट्ठा न होने दें, पशुओं की नाद की सफाई नियमित करें, जिस नाद में पशु नहीं खा रहे हो उसकी पलट कर रख दे जिससे उसमें पानी इकट्ठा न होने पाए ,खुली हुई बाजार की वस्तुएं न खाए और न खिलाए, बासी भोजन, दूषित पानी से बचें, फुल आस्तीन के कपड़े पहने, शरीर पर तेल लगाकर सोए ,शरीर को ढक कर रखें तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें जिससे मच्छर से बचा जा सके और संचारी रोगों से छुटकारा पाया जा सके। इस मौके पर एपीओ विनय श्रीवास्तव, सीडीपीओ शाहिना महमूद, सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा, उमा सिंह,रीना ,कविता, सावित्री ,मंजू, नीलम मौजूद रहे।

