
भदोही पुलिस की तत्परता से गुम हुई 02 वर्षीया 02 बच्चियां कुछ ही घंटे में सकुशल बरामद।
लवकुश मेले के दौरान भटकती हुई अलग-अलग स्थानों से दो बच्चियों को सकुशल परिजनों को किया गया सुपुर्द।
शरद बिंद/ भदोही। सीतामढ़ी में आयोजित लवकुश मेले में 02 वर्षीया दो बच्चियां अलग-अलग स्थान पर भटकती हुईं ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों उ0नि0 दयाशंकर महर्षि थाना कोइरौना, मुख्य आरक्षी मोहम्मद अंसार देहात कोतवाली मिर्जापुर एवं महिला आरक्षी रेनू मिश्रा थाना ऊंज को मिलीं। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लव-कुश मेले में गुम हुए बालकों को सकुशल बरामद करने के निर्देशन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लवकुश मेले में 02 वर्षीया दोनों बच्चियों को खोया पाया केंद्र ले जाकर एलान करके बच्चियों के परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया। परिजनों द्वारा भदोही पुलिस के मानवतापूर्ण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद किया गया।

