सड़क तोड़ कर पशु शेड बना आवाजाही अवरूद्ध करने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध – प्रदर्शन
सड़क तोड़ कर पशु शेड बना आवाजाही अवरूद्ध करने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध - प्रदर्शन
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के वार्ड नंबर 6 गौसपुर गांव में कुछ दबंगों के द्वारा सरकारी सड़क तोड़ कर पशु सेड बना आवाजाही अवरूद्ध करने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर व निशान युक्त आवेदन सलखुआ अंचलाधिकारी, सलखुआ थानाध्यक्ष समेत उच्च पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गौसपुर गांव के ही गांव के ही शिव सिंह पासवान, मोहन सिंह पासवान समेत अन्य ने सार्वजनिक सड़क तोड़ कर पशु सेड बना दिया और बगल में गढ़ा भी खोद दिया है। इतना ही नहीं सड़क किनारे पोखर बना दिया है। उक्त पोखर में बराबर पानी भरते रहता है। जिससे आसपास के बच्चों को डूबने का आशंका ...









