
चिडैया सरस्वती मेला में आयोजित कुश्ती दंगल में उमड़ी भीड़
*बनारस के महिला पहलवान तन्नु ने जोधपुर के पहलवान रौशन को पटखनी दी
पंजाब के रमेश पाल पहलवान ने राजस्थान के पहलवान कल्लू को दी पटखनी
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर चिड़ैया में सरस्वती पूजा व मेला के मौके पर बाढ़ आश्रय स्थल स्थित मैदान में बने आखाड़ा पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के दुसरे दिन विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने अपना अपना दमखम दिखाया। इस दौरान बनारस के महिला पहलवान तन्नु ने जोधपुर के पुरूष पहलवान रौशन को पटखनी दी और पंजाब के रमेश पाल पहलवान ने राजस्थान के कल्लू पहलवान को दी पटखनी देकर परचम लहराया। पहलवानों का हौशला बढ़ाने के लिए
जिला परिषद सदस्य अनिल भगत, मेला कमेटी के अलानी पैक्स अध्यक्ष रामविलास भगत समेत अन्य ने पहलवान से हाथ मिला कर पुरूस्कार प्रदान किया। कुश्ती दंगल में आए अतिथियों ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती इस देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है। जो मानव शरीर का विकास करता है।कहा कि क्षेत्र में कुश्ती का आयोजन होना पुरानी परंपरा को याद दिलाती है। इस दौरान कुश्ती दंगल में परोसी देश नेपाल एवं उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदे,शबनारस एवं बिहार के विभिन्न जिले से आए पहलवानों ने अपना – अपना दांव पेंच दिखाया। आयोजित कुश्ती दंगल को लेकर मेला कमिटी के जिप सदस्य अनिल भगत, पैक्स अध्यक्ष रामविलास भगत ने बताया कि बुधवार को खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर के द्वारा दंगल कुश्ती का उद्घाटन करेंगे। आयोजित कुश्ती दंगल में रेफरी की भूमिका शकलदीप चौधरी, लक्ष्मी यादव एवं संचालन यूपी बलिया के हरेन्द्र पहलवान ने निभाई। इस मौके पर हीराकांत भगत, पूर्व सरपंच अर्जुन यादव, चंदन चौधरी, नरेश चौधरी, ललन चौधरी, शंकर चौधरी, सीताराम चौधरी समेत मेला कमेटी के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

