
सलखुआ में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को संत रविवाद की 648 वें जयंती धूमधाम से मनाई गई। सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्संग मंदिर कबीर मठ परिसर से दर्जनों महिला पुरूष संत सिरोमनी रविदास जी की झांकी निकाली गई। संत सिरोमनी रविदास जी महाराज की ज्योति शोभायात्रा के तहत झांकी सलखुआ बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, सलखुआ ब्लॉक चौक,कोपरिया रेलवे स्टेशन मार्ग होते हुए सितुआहा कोसी बांध होते हुए सतसंग मंदिर परिसर पहुंची। जहां संत प्रेमियों के द्वारा आयोजित सतसंग प्रवचन में भाग लिया। मौजूद वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इस अवसर पर रामचरित्र दास, हरिमोहन राम, नरेश राम, विजय किशोर राम, देवनारायण राम, मनोज राम, प्रमोद राम, अरविंद राम, शांति देवी, घुरनी देवी, विमला देवी, रामरती देवी, जनकमेन देवी, सिकेन्द्र राम समेत अन्य मौजूद थे।

