Tuesday, December 16

सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी।

माघी पूर्णिमा के दिन मुंगेर गंगा नदी में स्नान करने के लिए बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं उमड़ी भीड़ जान जोखिम में डालकर ट्रेक होकर आवाजाही करते रहे।

वही दुसरी तरफ प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। बुधवार को सहरसा से खगड़िया की दिशा में जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दिन ग्यारह बजे के बाद सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं की उमड़ी भीड़ ट्रेन आने की सूचना पर जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म संख्या 1 से दो पर जाने के लिए ट्रैक होकर गुजरते रहते, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। वही रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन कक्ष से माइकिंग कर यात्रियों को उपरी पुल के सहारे एक से दो प्लेटफार्म पर जाने की सलाह देते रहे। बताया जाता है कि माघी पूर्णिमा को लेकर कोसी क्षेत्र के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ गंगा स्नान करने के लिए मुंगेर गंगा नदी, सिमरिया एवं प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ के कारण अफरातफरी का माहौल बना रहा।श्रद्धालु किसी भी तरह प्रयागराज पहुंचने के लिए बेताब हैं, जिससे ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है।वहीं, माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों तक पहुंचने के लिए सिमरी बख्तियारपुर ,कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि शारीरिक और मानसिक शुद्धि के साथ मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर श्रद्धालु विभिन्न रेलवे स्टेशन से गंगा नदी घाट तक पहुचने मे जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *