Tuesday, December 16

राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक की मनाई गई जयंती

राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक की मनाई गई जयंती

शरद बिंद/भदोही।दुर्गागंज।अभोली ब्लाक के बवई बिंदनगर बाजार में बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी अजीत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई है। संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने चौधरी अजीत सिंह द्वारा किसानों के हित में किए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए नमन किया है। इस दौरान युगल किशोर बिंद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक व पूर्व मंत्री आदरणीय चौधरी अजीत सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज व किसानों की हितों के लिए लड़ाई लड़ते रहे। ग्रामीणों ने चौधरी अजीत सिंह के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया है और चौधरी साहब को नमन किया है। स्वर्गीय अजीत सिंह के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर हवा मिठाई वितरित की गई मिठाई खाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ देख रही थी। इस मौके पर राजेश कुमार पाल, डॉ शैलेन्द्र सिंह, महेंद्र कुमार, प्रेमशंकर यादव, निराला, छोटेलाल, जयनारायण,बबलू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *