
चिड़ैया में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर चिड़ैया में सरस्वती पूजा व मेला के मौके पर बाढ़ आश्रय स्थल स्थित मैदान में बने आखाड़ा पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अनिल भगत, मेला कमेटी के अलानी पैक्स अध्यक्ष रामविलास भगत,चिड़ैया थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी, दीपक कुमार सिंह पूर्व मुखिया राजेन्द्र मौची, लक्ष्मी यादव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर वक्ताओं ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती इस देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है। जो मानव शरीर का विकास करता है।कहा कि क्षेत्र में कुश्ती का आयोजन होना पुरानी परंपरा को याद दिलाती है। इस दौरान कुश्ती दंगल में परोसी देश नेपाल एवं उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश,बनारस एवं बिहार के एक से बढ़कर एक दिग्गज पहलवानों ने अपना अपना दांव पेंच दिखाया। कुश्ती दंगल के दौरान आसपास समेत दुर दराज के दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

