Friday, December 19

बदायूं में तैश में आकर दरोगा ने जड़ा व्यापारी को थप्पड़ हंगामे के बाद दरोगा लाइन हाजिर

बदायूं में तैश में आकर दरोगा ने जड़ा व्यापारी को थप्पड़ हंगामे के बाद दरोगा लाइन हाजिर

बदायूं / कल देर शाम मुख्य बाजार में माहौल उस समय गर्मा गया जब एक संदिग्ध महिला के बाजार में आने पर हुई भीड़भाड़ के कारण पहुंची पुलिस ने बातों बातों में तैश में आकर एक व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया दरोगा जी इसमें भी शांत नहीं हुए फिर उन्होंने अपना शिकार उस व्यक्ति की बनाया जो मामले की वीडियो अपने मोबाइल से बना रहा था जिसके बाद एकत्र होकर व्यापारी सड़क पर उतर आए और थाने में जुड़ी पंचायत के बाद जब दोनों पक्षों में बात नहीं बनी तो पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर की जांच के बाद पुलिस अधिक्षक द्वारा आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।

 उसावां थाने में तैनात कस्बा इंचार्ज गंगा सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे व्यापारियों से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। घटना रविवार रात की है, जब मेन मार्केट में एक संदिग्ध महिला की मौजूदगी से व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दरोगा गंगा सिंह की व्यापारियों से कहासुनी हो गई। मामला इतना बिगड़ा कि दरोगा ने एक व्यापारी को पीट दिया। जब किसी ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो दरोगा ने उस पर भी हमला कर दिया। स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह को मौके पर बुलाया गया। हालांकि, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है। जिसको देखते हुए पुलिस अधिक्षक द्वारा आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।

व्यापारियों से दुर्व्यवहार पर दरोगा लाइन हाजिर

कल रात व्यापारियों के साथ थाना उसावां पर तैनात उपनिरीक्षक गंगा सिंह द्वारा दुर्व्यवहार किया गया इसके वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की गई जिसमें प्रथम दृष्टया दरोगा को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया । उपरोक्त कार्यवाही की जानकारी पुलिस मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *