
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने अहिसा के रास्ते पर चलकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई – शिक्षक नेता सुदर्शन गौतम
मध्य विद्यालय रैठी में महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि मनाई गई।
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर चिड़ैया संकूल के मध्य विद्यालय रैठी में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह चिड़ैया संकूल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के अगुवाई में शिक्षक शिक्षिका व विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर के उन्हें याद किया। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महात्मा गांधी जी का 77वीं पुण्यतिथि है। आज के ही दिन वर्ष 1948 में नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या की थी। उन्होंने बच्चों को बापू जी की महानता और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके बताए गए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अहिसा के रास्ते पर चलकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिसा के बल पर ही देश को आजादी दिलाई तथा वह हमेशा सत्य और अहिसा के मार्ग पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि हमें भी सत्य और अहिसा के मार्ग पर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। उन्होंने स्कूली बच्चों एवं ग्रामीण अभिभावकों को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की बात कही। इस मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिवकुमार, परमानंद कुमार, नवनीत कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, सुप्रभा कुमारी, सरिता कुमारी, एकता भारती, दिगंबर, संकर, प्रमोद, गुरूदेव अन्य मौजूद थे।

