Friday, December 19

आजमगढ़।राजपूत सेवा संगठन ने किया खिचड़ी भोज।

राजपूत सेवा संगठन ने किया खिचड़ी भोज।

 आजमगढ़। राजपूत सेवा संगठन के तत्वधान में गुरुवार को बेलईसा स्थित एक मैरेज हाल में क्षत्रिय वंशज मिलनसार भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे पूर्वांचल से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित हुए। जिसका उद्देश्य क्षत्रिय वंशजों को संगठित व उनके राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के विषय पर चर्चा मात्र रहा। इस दौरान जहां मंच पर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जा रहा था तो वही दूसरी तरफ खिचड़ी भोज का भी लुत्फ उठाया जा रहा था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अब किसी की चापलूसी करने की जरूरत नहीं है। हमारा समाज हमेशा से देश को नई दिशा देने का कार्य करता रहा है। हमें अपने मान सम्मान और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह और संचालन अरविंद सिंह ने किया। इस दौरान राहुल सिंह, शैलेंद्र सिंह निगम सिंह, बलवंत सिंह, पवन सिंह, अलंकार सिंह, राहुल सिंह, सत्या सिंह, उमेश सिंह, पूनम सिंह, अरुणिमा सिंह, सतीश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, वंश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामजी सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह, नारायण सिंह, देवनाथ सिंह, वर्षम सिंह, चंदन सिंह, नीरज सिंह, आलोक सिंह, अभिनेतें सिंह, जीत नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय वंशजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *