
सहरसा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक आयोजित
सहरसा।सहरसा जिला मुख्यालय स्थित मत्सगंधा लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर 6 में श्रीकांत यादव स्वामी के अध्यक्षता में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा कार्यकारणी की बैठक आयोजित। आयोजित बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि सहरसा कमिश्नरी में अखिल भारतवर्ष यादव महासभा का विस्तार जिला, प्रखंड अनुमंडल और पंचायत स्तर पर कमिटी का गठन किया जाए, ताकि
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की हर पल पल की खबर गांव – गांव तक पहुंच सके। कमिटी में समाज के पिछड़े लोगों की मदद किया जाएगा, शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ,मृत्यु भोज पर रोक लगाई जाए, कमजोर वर्ग के बच्चों को आर्थिक मदद देकर उसे शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, समाज में दहेज प्रथा बाल विवाह व अन्य कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सिर्फ यादवों ही नहीं सभी जाति धर्म के लोगों को आगे बढ़ने की बात करती है। इस मौके पर डॉ.अवधेश कुमार, धीरेंद्र यादव ,सिमरी बख्तियारपुर गोरियारी से आए सुरेंद्र यादव, प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ,प्रमोद कुमार यादव ,बिट्टू कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

