भाई की हत्या के समय किया गया वायदा याद दिलाने केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचा गरीब ब्राह्मण दुत्कारा गया
भाई की हत्या के समय किया गया वायदा याद दिलाने केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचा गरीब ब्राह्मण दुत्कारा गया ब्राह्मण नेता होते हुए जितिन ने घर जाकर दिया सीबीआई जांच का आश्वासन
मुजीब खान
शाहजहांपुर / केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के शाहजहांपुर स्थित आवास पर न्याय पाने की आस में जिला बस्ती से पहुंचे मृतक कबीर के भाई तुलसी को पुलिस ने जबरन गाड़ी में डाल दिया। पीड़ित ने मंत्री के पीआरओ समेत पुलिस कर्मियों पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा व्यक्ति को जबरन कार में ठूंसने का एक वीडियो सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि बस्ती जिले में वर्ष 2019 में उसके भाई कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंत्री जितिन प्रसाद ने घर आकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
लेकिन सीबीआई जांच की मांग आज तक पूरी नही हुई। पीड़ित ने कहा कि मंत्री जितिन प्रसाद ब्राह्मणों की राजनीति करते हैं। लेकि...







