Wednesday, December 17

दबंगो ने स्कूल में घुसकर अध्यापिका को पीटा मिड डे मील के रजिस्टर के साथ राष्ट्रीय ध्वज फाड़ा मुकदमा दर्ज

दबंगो ने स्कूल में घुसकर अध्यापिका को पीटा मिड डे मील के रजिस्टर के साथ राष्ट्रीय ध्वज फाड़ा मुकदमा दर्ज

शिक्षक संघ ने की अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ सुरक्षा देने की मांग कार्यवाही न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

शाहजहांपुर / जनपद के थाना बण्डा क्षेत्र के ग्राम विराहेमपुर झझरिया यूपीएस विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका को कुछ दबंगो ने महज इस लिए मारा पीटा की उन्होंने दूसरे बच्चो को उनके साथ भेजने से इनकार कर दिया था इतनी सी बात पर दबंगो ने पहले तो महिला अध्यापिका को लाठी डंडों से पीटा बाद में दो अक्टूबर के दिन लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज फाड़ते हुए मिड डे मील का रजिस्टर भी फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूल से चले गया अध्यापिका द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है अध्यापिका के साथ इस घटना से शिक्षक संघ में आक्रोश फैल गया उन्होंने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्त्रारी के साथ अध्यापिका को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की और शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

मामला आज सुबह करीब 9 बजे का है जब गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल में ध्वजारोहण के बाद इंचार्ज अध्यापिका अजरा बानो स्कूल में बच्चो के लिए मिड डे मील बनवाने की तैयारी कर रही थी तभी गांव का तौसीफ पुत्र यासीन स्कूल आया और भतीजी के साथ तीन अन्य बच्चियों को अपने साथ जबरिया ले जाने के लिए कहने लगा जिसका अध्यापिका द्वारा विरोध करते हुए कहा गया की आप सिर्फ अपने बच्चे ले जाओ अन्य बच्चो को सिर्फ उनके ही अविभावक ही ले जा सकते है इस पर वह गालियां देते हुए देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया और थोड़ी देर में उक्त तौसीफ अपने साथ आशिक अली व रूपराम को लेकर आया जिनके हाथो में डंडे लाठी थी जिन्होंने आते ही उन्हें मारना शुरू कर दिया और राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ते हुए रखा हुआ मिड डे मील का रजिस्टर भी फाड़ दिया अध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है ।वही अध्यापिका के साथ घटी घटना को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर थाने के घेराव की चेतावनी दी है। और घटना के बाद जानकारी होने पर तत्काल संघ के बंडा अध्यक्ष शिवकिशोर मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर अध्यापिका की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया और चेतावनी दी कि यदि अपराधियों तत्काल गिरफ्तार न हुए तो थाने का घेराव होगा।संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्रा, जिला मंत्री देवेश बाजपेई जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शिक्षक के सम्मान के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बड़े से बड़ा आन्दोलन के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *