
शाहजहांपुर वरुण अर्जन मेडिकल कालेज में एम बी बी एस सेकेंड ईयर के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मेडिकल कालेज छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरा या गिराया गया मामला संदिग्ध
शाहजहांपुर / आज सुबह जनपद के वरुण अर्जुन रुहेलखंड मेडिकल कालेज में एम बी बी एस सेकेंड इयर के छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह के शव मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है की यह हादसा है या हत्या ।
आपको बताते चले की जनपद के थाना तिलहर अंतर्गत ग्राम बंथरा अंतर्गत वरुण अर्जुन रुहेलखंड मेडिकल कालेज में एम बी बी एस सेकंड ईयर का छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह का आज मेडिकल कालेज कैंपस के छात्रावास के पास मिला सूचना पर पहुंचे जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश यस ने बताया की होस्टल के पास छात्र का शव मिला है जिससे प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है की छात्र की गिर कर मौत हुई है लेकिन शक के आधार पर जांच की जा रही है की आस पास के सीसी टीवी कैमरे देखे जा रहे है घटना की असल वजह जानने के प्रयास हो रहे है । वही छात्र के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

