Wednesday, December 17

परिजनो ने किया थाने पर हंगामा तत्कालीन सीओ इंस्पेक्टर पर को कार्यवाही की मांग

पिछले ढाई माह से गायब चल रहे युवक का खेत में मिला कंकाल नए इंस्पेक्टर की कार्यवाही से हुआ खुलासा

परिजनो ने किया थाने पर हंगामा तत्कालीन सीओ इंस्पेक्टर पर को कार्यवाही की मांग

शाहजहांपुर / जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र के एक युवक का ढाई माह बाद खेत से कंकाल मिलने पर परिजनों में तत्कालीन इंस्पेक्टर और सीओ की ढील को लेकर आक्रोश उस समय देखने को मिला जब मृतक के परिजनो ने थाने का घेराव करके तत्कालीन सीओ और इंस्पेक्टर पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की क्योंकि उक्त युवक बाइक से घर से निकला था और गायब हो जब पुलिस द्वारा ग्राम राजनपुर में एक घर से उसकी बुलेट बाइक पहले ही बरामद की जा चुकी है फिर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की गई मामला आनलाइन सट्टे के पैसे को लेकर बताया जा रहा है ।उनका आरोप है की यदि उसी समय दोनो पुलिस अधिकारियों द्वारा सख्ती से आरोपियों पर कार्यवाही की गई होती तो उनके बेटे की जान नही जाती । नवागत इंस्पेक्टर को सख्त कार्यवाही के चलते अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके ही खेत से युवक का कंकाल बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार थाना तिलहर क्षेत्र के गांव खिरिया उदैत निवासी राजेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित सिंह 22 जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे घर से तिलहर जाने के लिए बाइक से निकला था। इसके बाद से उसका सुराग नहीं लग रहा था। आईजी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी लेकिन लापता अमित सिंह का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर अमित सिंह के गायब होने के कुछ दिन बाद ही रजनपुर गांव के एक घर से अमित की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की थी लेकिन अमित का कोई सुराग नहीं लगा था और उसका मोबाइल बंद जा रहा था। पीड़ित पिता ने सभी बड़े अधिकारियों के कार्यालय में जाकर पुत्र की बरामदगी के लिए गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया था।

विधायक के हस्तक्षेप पर हुआ मामले का खुलासा

कही कार्यवाही न होने पर युवक के पिता राजेश सिंह ने ददरौल विधायक अरविंद सिंह से अमित की बरामदगी की गुहार लगाई थी, तब विधायक ने उच्च अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए मामले को मुख्यमंत्री तक ले जानी की चेतावनी दी। इसके बाद एसपी ने एसओजी टीम को जांच सौंपी। पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आए बिलहरी गांव के एक युवक और तिलहर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने ऑनलाइन सट्टा के रुपये के लेनदेन में अमित की हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली और फिर पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बिलहरी गांव में गन्ने के खेत से लापता अमित का कंकाल बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *