Tuesday, December 16

तटबंध के भीतर बसे बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कीट वितरित

तटबंध के भीतर बसे बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कीट वितरित

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कीट वितरण। बाढ़ से तबाह हुए जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण से बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल रही है। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राजनीतिक दल से लेकर स्वंयसेवी संस्था के हाथ लगातार मदद के लिए उठ रहे।

जिसे जो बन पर रहा वह सभी अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। नाव के सहारे जान हथेली पर रखकर बाढ़ पीड़ित इलाके में भी जा रहें हैं। जहां जाने का एकमात्र साधन नाव ही है। इसी कड़ी में रविवार को बरकत फाउन्डेशन के समाजसेवी बरकत अली ने अपने टीम के साथ नाव के सहारे पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर घोघसम,सिरवार, विशनपुर, चोरनियां, आरा झाड़ा, घोघेपुर, राजनपुर सहित दर्जनों बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंच कर दर्जनों बाढ़ पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत सामग्री कीट का वितरण किया गया।राशन कीट के अलावे बच्चों के कपड़े एवं लूंगी का भी वितरण किया गया। मौके पर बरकत अली ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर के लोगों के बीच आज भी परेशानी है। हम सभी समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव से अग्रणी भूमिका निभाता आया हूँ। जिसके कारण हमारी टीम आज राहत वितरण कार्य के लिए बाढ़ पीड़ितों के बीच है। मौके पर टीम में मो. आसिफ़, इमरान उर्फ बबलू, अफजल सिद्दिकी, ओवेश आलम, नीतीश कुमार, मिन्नतउल्लाह, मो. आंसू सहित अन्य युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *