
ममेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल बंद चांद मिया की मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत
शाहजहांपुर / जनपद के थाना कोतवाली निवासी पेंट कारोबारी रियासत अली की हत्या के आरोप में जेल में बंद चांद मियां की कल रात हार्ट अटैक के बाद बिगड़ी तबियत के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।
विगत 26 जुलाई 2023 को महानगर के थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला बिजली पुरा निवासी पेंट कारोबारी रियासत अली की रेती रोड स्थित अहमद उल्ला शाह के मजार के पास जमीनी विवाद के चलते लाठियो से पीट पीट कर हत्या कर दी थी जिसमे उनके ममेरे भाई चांद मियां सहित अन्य पर मुकदमा लिख कर जेल भेजा गया था जिन पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही भी की थी जिसमे चांद मियां जेल में बंद था परिजनों के अनुसार चांद मियां को हार्ट की बीमारी थी जिसके कारण कल रात चांद मियां की हालत बिगड़ी तो जेल प्रशासन ने मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान चांद मियां ने दम तोड दिया चांद मिया की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया चांद मिया के शव को जेल प्रशासन ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा है ।

