Wednesday, December 17

ट्रैक्टर एजेंसी पर काम करने वाले दो मिस्त्री इनाम के पैसों के लिए भिड़े मारपीट में एक की हुई मौत

ट्रैक्टर एजेंसी पर काम करने वाले दो मिस्त्री इनाम के पैसों के लिए भिड़े मारपीट में एक की हुई मौत
शाहजहांपुर / जनपद के थाना पुवायां क्षेत्र की एक ट्रैक्टर एजेंसी पर काम करने वाले दो मिस्त्री ट्रैक्टर बिकने पर इनाम के महज दो सौ रुपए के लिए आपस में भिड़ गए दोनो के बीच हुई मारपीट में एक मिस्त्री द्वारा दूसरे मिस्त्री के डंडा मार दिया जिससे वह बुरी तरह लहू लुहान हो गया जिससे एजेंसी मालिक द्वारा अस्पताल भेजा गया लेकिन वहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मिस्त्री को मौत हो जाने पर हड़कंप मच गया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी मिस्त्री की तलाश में जुटी है ।
थाना पुवायां क्षेत्र के नगला गांव के रहने वाले 35 साल के धनपाल मौर्य ट्रैक्टर मिस्त्री थे। वह बंडा रोड पर स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेसी पर काम करते थे। इसी थाना क्षेत्र क्षेत्र के काशीराम कालोनी के सामने रहने वाला रामप्रताप भी इसी ट्रैक्टर एजेंसी पर काम करता है। ट्रैक्टर बिकने के बाद अक्सर ग्राहक अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एजेंसी पर काम करने वाले लोगों को इनाम दे देते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम भी एक ट्रैक्टर बिका। तभी दोनों ने इनाम मिलने की उम्मीदें लगाई।
दोनों मिस्री इनाम के पैसे रखना चाहते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच राम प्रताप ने एजेंसी के अंदर रखे डंडे से धर्मपाल मौर्य पर हमला कर दिया। डंडा उसके सिर और नाक पर लगा। हमला इतना तेज था कि एक डंडे से ही उसकी मौत हो गई। इस बीच मौका पाते ही आरोपी मौके से भाग गया। शोरशराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लहूलुहान हालत में मिस्री को अस्पताल भेजा। जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित दिया। घटना की जानकारी मिलते रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *