Wednesday, December 17

शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर।विधिक सेवा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विधिक सेवा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन। शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे विधिक जागरूकता रैली का शुभारंभ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय शंकर ओझा, कुलानुशासक डॉ. अमित कुमार यादव, विधिक सहायता केंद्र के सह-संयोजक श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्राध्यापक डॉ. मृदुल शुक्ला, श्री अरविंद कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल हुए। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजनों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों को 15100 टोल-फ्री नंबर के बारे में बताया, जिसके माध्यम से आमजन अपनी विधिक स...

शाहजहाँपुर/बदायूँ ।परौर पुलिस ने बदायूं जनपद के उसावां निवासी अरवेश की हत्या के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

अपराध, उत्तर प्रदेश, बदायूं, शाहजहाँपुर
 शाहजहाँपुर/बदायूँ ।परौर पुलिस ने बदायूं जनपद के उसावां निवासी अरवेश की हत्या के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। शाहजहाँपुर/बदायूँ । योगेंद्र यादव  जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना परौर के नेतृत्व में थाना परौर की पुलिस टीम ने बदायूं जनपद के कस्बा उसावां निवासी अरवेश की गोली मार कर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।  बदायूं जनपद के कस्बा उसावां के वार्ड 4 निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह ने बुधवार को अपने भाई उमांशकर तथा चचेरे भाई विपिन यादव पुत्र श्री उदयपाल यादव के साथ जनपद शाहजहांपुर के थाना परौ...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने बैठक कर सुपरवाइजरों को पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने बैठक कर सुपरवाइजरों को पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश। शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार पुवायां में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के संचालन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने एसआईआर के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सुपरवाइजरों से वार्ता कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान सभी सुपरवाइजरों को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 3 दिनों में 100 प्रतिशत फॉर्म वितरण होना है। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ किसी भी विभाग का हो वो सिर्फ बूथ पर ही कार्य करेगा। साथ ही उन्होंने कहा 4 दिसंबर तक किसी की भी छुट्टी नहीं है।  उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 27 नवंबर 2025 को किया जाएगा, जिसके बा...

शाहजहांपुर।वंदे भारत ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में मिला स्टॉपेज – पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
वंदे भारत ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में मिला स्टॉपेज – पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में स्टॉपेज मिलने के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक , जनपद के  विधायक गण, क्षेत्राधिकारी नगर शाहजहाँपुर, रेलवे एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, नगर के सम्मानित नागरिक तथा यात्रियों की उपस्थिति में वंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। एस पी द्वारा बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन का जनपद शाहजहाँपुर में ठहराव होने से यात्रियों एवं आमजन को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी तथा शाहजहाँपुर का यातायात तंत्र और अधिक सुदृढ़ होगा। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा ...

शाहजहांपुर।रुद्रांश एवं अक्षत ने पाया गोल्ड मेडल

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रुद्रांश एवं अक्षत ने पाया गोल्ड मेडल शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा घोषित सत्र 2025 की टॉपर सूची में स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज, शाहजहाँपुर के विज्ञान संकाय से दो विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आदर्श पाण्डेय ने बताया कि एम.एस-सी. बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) में अक्षत वर्मा ने 8.60 CGPA (86%) प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि बी.एस-सी. वर्ग में रुद्रांश त्रिवेदी (बायोलॉजी) ने 8.57 CGPA (85.70 %) के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अद्भुत सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता परमपूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी, प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आज़ाद तथा उप-प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अनुराग अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक...

शाहजहांपुर।आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
आज के समय में खेल एक कैरियर : जिलाधिकारी स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का भव्य समापन। अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत एस एस कॉलेज के हाथ। शहजानपुर ।योगेंद्र यदव आज के समय में खेल एक कैरियर बन चुका है। खेल में रोजगार की तमाम संभावनाएं विकसित हो चुकी हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समाज को फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उक्त उदगार शाहजहांपुर के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के समापन दिवस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि आज शासन खेल से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पुस्तकों के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी नितांत आवश्यक है। तन एवं मन दो...

शाहजहांपुर।एनटीआई स्कूल लोधीपुर और डायट ददरौल में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बही यातायात जागरूकता की बयार

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
एनटीआई स्कूल लोधीपुर और डायट ददरौल में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बही यातायात जागरूकता की बयार शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  यातायात माह नवंबर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा एनटीआई स्कूल लोधीपुर में आईटीआई प्रशिक्षुओं और डायट ददरौल में डीएलएड प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई कि 1- दोपहिया वाहन पर हेल्मेट धारण करें तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट धारण करें। 2- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। 3- ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट्स कर अनमोल जीवन को खतरे में न डालें। 4- नशे ...

शाहजहांपुर।अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन एस एस कॉलेज और बरेली कॉलेज फाइनल में पहुंचे शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के चौथे दिन एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरूष वर्ग) का उद्घाटन एस एस कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस टूर्नामेंट में बरेली कॉलेज बरेली, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं, उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत, लक्ष्य कॉलेज बिजनौर, जी एफ कॉलेज शाहजहांपुर, एस एस कॉलेज, एस एस लॉ कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कैम्पस की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के दौरान बरेली कॉलेज ने उपाधि कॉलेज को, जीएफ कॉलेज ने राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं को तथा विश्वविद्यालय कैंपस ने एस एस लॉ कॉलेज को 2-0 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल जी एफ कॉलेज एवं एस एस कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें एस एस कॉलेज विजयी रहा। दूसरा सेमीफा...

शाहजहांपुर।तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने किया कौशल प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने किया कौशल प्रदर्शन स्टाफ़ के लिए आयोजित हुई रस्साकशी, दौड़ एवं गोला फेंक शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फुटबॉल प्रतियोगिता श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के प्रांगण में एवं लंबी कूद, रिले दौड़, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ का आयोजन स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में किया गया। इसके साथ ही स्टाफ के लिए भी रस्साकशी, गोला फेंक एवं 50 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान रूहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। प्रतियोगिताएं खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत सिंह चारग एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रांजल शाही के निर्देशन में सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिताओं ...

शाहजहांपुर।अपर जिलाधिकारी  ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों से किया संवाद।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
अपर जिलाधिकारी  ने किया नवोदय विद्यालय का निरीक्षण, छात्रों से किया संवाद। शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव  अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार ने आज जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यार्थियों के अनुशासन, स्वच्छता, भोजनालय में खाने की व्यवस्था तथा आवासीय परिसर(विद्यार्थियों के हॉस्टल) की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। अपर जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद कर उनकी अध्ययन प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समय-प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्राचार्य, उपप्राचार्य एवं शिक्षकों से विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों तथा नवाचारों की जानकारी प्राप्त की और बेहतर शिक्षण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने परिसर की स...