Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन

अन्तरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन

एस एस कॉलेज और बरेली कॉलेज फाइनल में पहुंचे

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव

स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के चौथे दिन एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरूष वर्ग) का उद्घाटन एस एस कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस टूर्नामेंट में बरेली कॉलेज बरेली, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं, उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत, लक्ष्य कॉलेज बिजनौर, जी एफ कॉलेज शाहजहांपुर, एस एस कॉलेज, एस एस लॉ कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कैम्पस की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के दौरान बरेली कॉलेज ने उपाधि कॉलेज को, जीएफ कॉलेज ने राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं को तथा विश्वविद्यालय कैंपस ने एस एस लॉ कॉलेज को 2-0 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल जी एफ कॉलेज एवं एस एस कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें एस एस कॉलेज विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल विश्वविद्यालय कैंपस एवं बरेली कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें बरेली कॉलेज विजयी रहा। खेलों के दौरान मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर एस एस कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो आर के आजाद, प्रो आदित्य कुमार सिंह, डॉ शालीन कुमार सिंह, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ अंकित अवस्थी, डॉ शिशिर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

अन्य आयोजित प्रतियोगिताएं

1. कबड्डी

सीनियर पुरुष वर्ग- एस एस लॉ कॉलेज 

जूनियर पुरुष वर्ग- स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज

सीनियर महिला वर्ग- एस एस कॉलेज

2. स्टाफ हेतु बैडमिंटन

50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (पुरुष)- प्रो देवेंद्र सिंह

40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (पुरुष)-

डॉ संदीप अवस्थी

30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (पुरुष)-

शशांक गुप्ता

30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (महिला)- डॉ अनामिका शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *