आमने-सामने दो बाइकों में जोरदार टक्कर से बाइक सवार हुए घायल घायलों को 108 एम्बुलेंस ने पहुँचाया अस्पताल।
बदायूँ। जनपद की कोतवाली उझानी क्षेत्र में रोली मानक पुर र्माग पर प्राथमिक विद्यालय रोली के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से आ रही बाइक में मारी जोरदार टक्कर टक्कर में (40) वर्ष सुभाष पुत्र रामस्वरूम निवासी जमरौली गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिसकी सूचना मौके पर उपस्थित लोगों ने108 पर दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 की एम्बुलेंस ने घायलों मरीजों तत्काल एंबुलेंस में शिफ्ट किया तथा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भर्ती कराया वहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने मरीजों की हालत गंभीर देखकर घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बदायूं के लिए रेफर कर दिया।

