Thursday, December 25

उत्तर प्रदेश

बदायूँ।जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
जनपद  की दलेलनगर साधन सहकारी समिति से डीएपी की छिनौती के संबंध में पीड़ित लोगों ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार। बदायूँ ।थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजौला निवासी प्रमोद मिश्रा, विश्वास, ओमप्रताप, रजत आदि की बीते 2 दिन पूर्व शुक्रवार 10 अक्टूबर को डीएपी उर्वरक के 14 बोरी खरीदी थी । वहीं सुबह से ही कुछ खुरापाती तत्व गोदाम पर पहुंच गए थे। जहां दोपहर बाद भीड़ को लोगों ने उकसा के डीएपी छिंनवा दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिन पूर्व वायरल हुई थी। उधर वहीं उसी दिन थाना उसहैत पुलिसपीड़ित किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर, कार्रवाई की मांग की थी। जहां प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई न होने पर। सोमवार को पीड़ित किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा की, कार्रवाई न होने से अपराधियों की हौसले बुलंद हैं...

शाहजहांपुर।रोजगार सेवक पर दबंग का हमला, पड़ोसी घर में भाग कर बचाई जान । 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
रोजगार सेवक पर दबंग का हमला, पड़ोसी घर में भाग कर बचाई जान ।  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के गांव पींग में एक दबंग उस समय रोजगार सेवक पर लाठी लेकर हमलावर हो गया जब रोजगार सेवक मनरेगा ई-केवाईसी करने पींग गांव गया था जो रामापुर गांव का निवासी है उधर इस घटना के संबंध में खंड विकास अधिकारी भांवलखेड़ा ने पत्र जारी कर रोजगार सेवक के प्रार्थना पत्र पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं संलग्न प्रार्थना पत्र में बताया गया है रोजगार सेवक संजय वर्मा अनुसूचित जाति का व्यक्ति है और पींग गांव निवासी दबंग किस्म के व्यक्ति  दिनेश सिंह ने पींग गांव में घेर कर उस पर लाठी लेकर दौड़ पड़ा रोजगार सेवक ने रमेश सिंह के घर में चुफ कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी रोजगार सेवक के मुताबिक दबंग व्यक्ति जाति सूचक शब्दों से गालियां देते हुए लगातार धमकी देता रहा जिसका वीडियो भी अब सो...

शाहजहाँपुर।दीपावली पर्व के दृष्टिगत अवैध पटाखा भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध पुलिस का सघन चेकिंग अभियान।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
दीपावली पर्व के दृष्टिगत अवैध पटाखा भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध पुलिस का सघन चेकिंग अभियान। शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आज  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद एवं पुलिस बल के साथ थाना जलालाबाद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न बाजारों, पटाखा दुकानों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चलाकर सघन चेकिंग की गई । निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों, भंडारण की स्थिति, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता की गहनता से जांच की गई । चेकिंग के दौरान तीन दुकानों पर अवैध रूप से के पटाखों का भंडारण एवं विक्रय किया जाना पाया गया। इस पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद को संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध आ...

बलिया।नगरा-घोसी रोड पर नाबदान का पानी सड़क पर बहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

उत्तर प्रदेश, बलिया
नगरा-घोसी रोड पर नाबदान का पानी सड़क पर बहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं  ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। नगर पंचायत नगरा के वार्ड नंबर 3 में नगरा-घोसी रोड पर नाली निर्माण न होने के कारण नाबदान का गंदा पानी सड़क पर सीधे गिर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं होने से यहां हमेशा दुर्गंध फैलती रहती है, जिससे राहगीर नाक दबाकर ही सड़क से गुजरते हैं।क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि इससे न केवल सड़क गंदी होती है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी बढ़ रही हैं। नाबदान का पानी सड़कों पर जमा होकर गंदगी और संक्रमण का कारण बन रहा है। इसे लेकर नगर पंचायत की ओर से नाली निर्माण के लिए टेंडर तो हो चुका है, लेकिन उसके बाद काम में कोई तेजी नहीं आई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर प...

बलिया।डायट पकवाइनार बलिया में 9वें बैच का समापन: एकीकृत प्रशिक्षण से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर।

उत्तर प्रदेश, बलिया
डायट पकवाइनार बलिया में 9वें बैच का समापन: एकीकृत प्रशिक्षण से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर। संजीव सिंह बलिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार बलिया में गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण का 9वां बैच सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के बिना एकीकृत प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हमारे विद्यालय समावेशी शिक्षा का एक मॉडल है, जहां सभी प्रकार के विद्यार्थियों का विकास होता है और इस दिशा में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।डॉ मृत्युंजय सिंह, नोडल अधिकारी, ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के समग्र विकास में सहयोगी बनना होगा तथा निरंतर सीखने के प्रभावी परिणामों का आकलन करते हुए आगे बढ़ना होगा। नोडल रविर...

आजमगढ़।पोखरी में डूबने से प्रेम सागर निषाद की मौत, गांव में छाया मातम

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
पोखरी में डूबने से प्रेम सागर निषाद की मौत, गांव में छाया मातम आजमगढ़। अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में उस समय मातम पसर गया जब गांव के ही 55 वर्षीय प्रेम सागर निषाद का शव आज सुबह पोखरे में तैरता मिला। जानकारी के अनुसार, प्रेम सागर निषाद कल शाम से लापता थे। परिजन व ग्रामीण पूरी रात उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जब एक ग्रामीण दिशा मैदान के लिए गया तो उसने पोखरे में एक शव तैरता देखा। करीब जाकर देखने पर पता चला कि वह शव प्रेम सागर निषाद का ही है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत थाना अहरौला पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटियां और दो बेटे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो अभी अविवाहित हैं। द...

शाहजहांपुर।डीएम की अध्यक्षता में नगर निकायों में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
डीएम की अध्यक्षता में नगर निकायों में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निकायवार अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर एक-एक कर गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा तथा सभी अधिकारी नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को...

शाहजहांपुर।दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्यवाही में कई नमुने संग्रहित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्यवाही में कई नमुने संग्रहित शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत सोमवार को आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश के क्रम में एवं अपरजिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ सोनी एवं वरुण कुमार द्वारा ओम काली स्वीट्स, अन्जान चौकी के सामने, गन्दगी में तैयार किये जा रहे एवं रखे हुए खोया एवं सोहन पापडी बनाने के लिए तैयार सामग्री, जो लगभग 45 कि0ग्रा0 खोया एवं 30 कि0ग्रा0 सोहन पापडी (कुल 75 कि0ग्रा0) की सामग्री को नष्ट कराया गया, 01 नमूना सोहन पापडी एवं 01 नमूना खोया का नियमानुसार संग्रहित किया गया, नष्ट कराये गयी सामग्री का मूल्य लगभग 35000/-...

जौनपुर।निलंबित प्रधानाचार्य पर फर्जीवाड़े का आरोप, अभिलेख लेकर हुए फरार।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
निलंबित प्रधानाचार्य पर फर्जीवाड़े का आरोप, अभिलेख लेकर हुए फरार। जौनपुर। बदलापुर नगर स्थित श्री ईश्वरी नारायण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरोखनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब निलंबित प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा विद्यालय पहुंचकर कार्यालय का ताला खोलकर महत्वपूर्ण अभिलेख निकाल ले गए और जाते-जाते विद्यालय परिसर में फर्जी अवकाश सूचना चिपका गए। विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह के अनुसार, प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा पर विकास निधि सहित विभिन्न कार्यों में गड़बड़ी और अभिलेखों का विवरण न देने के आरोप में पहले ही निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी थी। बावजूद इसके, मिश्रा ने बिना अनुमति विद्यालय पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर चले गए। घटना के बाद जब अगले दिन शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो परिसर में लगे बोर्ड पर फर्जी अवकाश सूचना देखकर हैरान रह गए। इससे शिक्षकों और कर...

जौनपुर।रसोईघर के अपशिष्ट से बन सकेगी ऊर्जाः प्रो. ओपी. सिन्हा

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
रसोईघर के अपशिष्ट से बन सकेगी ऊर्जाः प्रो. ओपी. सिन्हा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदमः कुलपति  पीयू में “एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स फॉर एनर्जी एप्लिकेशंस” पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के सेंटर फॉर रिन्यूएबल एनर्जी एवं प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स फॉर एनर्जी एप्लिकेशंस” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। यह सेमिनार विश्वविद्यालय को प्राप्त भारत सरकार के डीएसटी–पर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ता के रूप में प्रो. ओपी सिन्हा, निदेशक, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नैनोटेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा ने अपशिष्ट पदार्थों से ऊर्जा के संचयन की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रसोईघर से ...