Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।मतदाता गणना प्रपत्र अविलंब भरकर बीएलओ के पास करें जमा : डीईओ 

मतदाता गणना प्रपत्र अविलंब भरकर बीएलओ के पास करें जमा : डीईओ 

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूची से सम्बन्धित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस०आई०आर०) का कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि गणना प्रपत्र सुस्पष्ट रूप से भरकर बी०एल०ओ० के पास तत्काल जमा कर दे, जिससे मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सके।

मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का लक्ष्य सामूहिक प्रयासों से ही पूरा होगा। सभी जनपदवासी अविलंब अपना गणना प्रपत्र को भरकर हस्ताक्षर कर अपने बीएलओ या मतदान बूथ पर अनिवार्य रूप से जमा करें। मतदाता ‘शुद्ध निर्वाचक नामावली-मज़बूत लोकतंत्र’ अभियान के प्रति उत्साह दिखाएं। अंतिम तिथि 4 दिसंबर का इंतजार ना करें, अपना गणना प्रपत्र आज ही भरें, कोई भी पत्र मतदाता न छूटे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध, अद्यतन एवं समावेशी बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। मतदाता द्वारा हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करें । सभी मतदाता सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए अपनी प्रविष्टियों को सही-सही भरें, जिससे “शुद्ध निर्वाचक नामावली बनायी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *