Tuesday, December 16

जौनपुर।बूथ पर सुनी गई प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह।

बूथ पर सुनी गई प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह।

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने रविवार को बूथ संख्या 78 दुमदुमा पश्चिम, सेक्टर ईशापुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि मन की बात सुनने से कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 128वें एपिसोड में कहा कि नवंबर का महीना अनेक प्रेरणादायी घटनाओं से भरा रहा। हाल ही में 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

प्रधानमंत्री ने 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा के आरोहण और कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक के लोकार्पण का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO सुविधा का उद्घाटन भारत की एयरोस्पेस क्षमता को नई दिशा देगा। वहीं, मुंबई में INS ‘माहे’ को नौसेना में शामिल किया जाना और Skyroot के Infinity Campus का लोकार्पण भारत की नई सोच, नवाचार और युवाशक्ति का प्रतीक है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपलब्धियों और संदेशों से प्रेरित होकर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर और मजबूत होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए संकल्पित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *