Tuesday, December 16

बदायूँ।डीएम ने तहसीलों का निरीक्षण कर लिया विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा।

डीएम ने तहसीलों का निरीक्षण कर लिया विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा।

बदायूं । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के संबंध में तहसील सदर व सहसवान में विधानसभा क्षेत्र सदर, शेखूपुर व सहसवान में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें फिल्म (मूवी) भी दिखाई जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म-6, 7 व 8 की प्रविष्टियों की प्रगति का अवलोकन भी किया। उन्होंने मैपिंग करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वितरण किए गए गणना प्रपत्रों को इकट्ठा कर बीएलओ एप पर निर्धारित समय अवधि में डिजिटाइज्ड कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि फीडिंग कार्य मे तेजी लाएं। उन्होंने एसआईआर कार्य में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने देखरेख एवं पर्यवेक्षण में घर-घर जाकर फॉर्म भरवा कर जमा कराएं।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बीएलओ को सहयोगियों की वास्तविक आवश्यकता है उसके अनुरूप उन्हें सहयोगी प्रदान किए जाएं।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार संबंधित उप जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *