जनपद के थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र मय करतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियुक्तों के सत्यापन व अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान के तहेत बीती रात गस्त के दौरान थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सौरभ पुत्र राजे उर्फ राजेन्द्र मिश्रा उम्र करीब 27 वर्ष नि0 मो0 हरदयाल कूचा कस्बा व थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर को जेवा बाईपास हाईवे के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसकी जामा तलाशी से हाथ में पकङ एक सफेद थैले में 01 तमन्चा व पहने हुए लोअर की दायी जेब से 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना पुवायाँ ने मुकदमा पंजीकृत किया गया । 

