विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच.आई.वी./एड्स विषयक जनजागरूकता रैली को सीडीओ ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर एच.आई.वी./एड्स विषयक जनजागरूकता हेतु एक वृहद ‘विश्व एड्स दिवस रैली’ का आयोजन किया गया। विश्व एड्स दिवस 2025 की थीम
“बाधाएं दरकिनार , एच आई वी पर सशक्त प्रहार ” स्लोगन के बैनर पोस्टर लेकर रैली निकली है। सीडीओ अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर सी.एम.ओ. कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हाथ में जागरूकता स्लोगन लिखे हुए बैनर पोस्टर लेकर रैली में प्रतिभाग किया।
रैली में आर्य महिला इण्टर कॉलेज ,स्काउट गाइड बैंड बेसिक शिक्षा विभाग जनता इण्टर कॉलेज ,आर्य महिला डिग्री कॉलेज ,राजकीय इण्टर कॉलेज ,देवी प्रसाद इण्टर कॉलेज ,इस्लामिया इण्टर कॉलेज ,जी आई एफ कॉलेज ,सार्वजनिक ग्रामीण विकास संस्थान टी आई शाहजहांपुर। सहित समस्त एन.ए.सी.पी. स्टाफ, एन.जी.ओ जनजागरूकता रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ० विवेक कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

