मुमुक्षु क्रिकेट लीग के नवें मुकाबले में जीत साइंस इलेवन के नाम
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में नवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम साइंस-11 तथा स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम एसडीएस-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस एसडीएस-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एसडीएस-11 की टीम 16 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 95 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी।
साइंस-11 की टीम ने जवाबी पारी में धुंआधार प्रदर्शन करते हुए मात्र 6.5 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाकर जीत अपने नाम करते हुए मैच को समाप्त कर दिया। 19 गेंदो पर 6 छक्के और 3 चौके जड़कर 55 रन बनाने वाले साइंस-11 के जुझारू खिलाड़ी डॉ अंकित अवस्थी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। डॉ आलोक कुमार सिंह ने खेल की बेहतरीन एवं प्रभावशाली कमेंट्री करके दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया।
इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई हेतु कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्र, प्रो आदित्य सिंह, प्रो अजीत सिंह चारग, डॉ शालीन सिंह, डॉ प्रांजल शाही, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ राजीव कुमार, डॉ अभिजीत मिश्र, श्रीप्रकाश डबराल, डॉ मनोज अग्रवाल, चंद्रभान त्रिपाठी सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

