Tuesday, December 23

उत्तर प्रदेश

बदायूं पुलिस ने खोये हुए मोबाइल बरामद कर, लोगों को किए वापस, मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बदायूं पुलिस ने खोये हुए मोबाइल बरामद कर, लोगों को किए वापस, मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। दीपावली के शुभ अवसर पर बदायूँ पुलिस ने दिया दीपावली का उपहार, गुम हुए मोबाइल पुनः पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान। बदायूँ।थाना अलापुर साइबर टीम पुलिस द्वारा गुम/खोयें हुये कुल 15 मोबाइल एंड्रायड फोन (कीमत लगभग 02 लाख 59 हजार रुपयेलगभग) बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजयेन्द्र द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के 0के0 तिवारी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह थाना अलापुर के नेतृत्व मे गुम/खोये मोबाइल एंड्रायड फोन की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अलापुर पुलिस एवं जनपद बदायूँ की साइबर सेल टीम द्वारा अभियान चलाकर कुल 15 मोबाइल एंड्रायड फोन को बरामद किये गये । थाना अलापुर पर पूर्व म...

शाहजहांपुर।सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई — जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई — जिलाधिकारी डीएम ने कान्हा पशु आश्रय स्थल में हरे चारे, भूसा व साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज शाहजहांपुर से पुवायां तथा पुवायां से खुटार व बण्डा तक सड़कों पर गोवंश की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों व सड़कों पर घूम रहे गोवंश की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कान्हा पशु आश्रय स्थल, पुवायां नगर पालिका परिषद का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल में गोवंश के लिए हरे चारे, भूसा एवं पानी की समुचित व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि आश्रय स्थल में भूसा तो उपलब्ध है, किन्तु हरा चारा और दाना नहीं दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने क...

लखनऊ।रिपब्लिकन स्कूल नरपतगंज में धनतेरस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
रिपब्लिकन स्कूल नरपतगंज में धनतेरस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन। उपेन्द्र कुमार पांडेय   लखनऊ । रिपब्लिकन स्कूल नरपतगंज लखनऊ में धनतेरस के शुभ अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर दीपों, फूलों और रंगोलियों से सुसज्जित था, जिससे पूरा वातावरण दिवाली की आभा से आलोकित हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रवण कुमार पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात बच्चों ने मंच पर धनतेरस की पौराणिक कथा का सुंदर मंचन किया, जिसमें समुद्र मंथन की कथा प्रमुख आकर्षण रही। नन्हे कलाकारों ने अत्यंत भावपूर्ण अभिनय के माध्यम से बताया कि जब देवताओं और असुरों द्वारा समुद्र मंथन किया गया, तब अनेक दिव्य वस्तुओं के साथ भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। इसी कारण धन...

आजमगढ़।शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी धरना, बीएसए के आश्वासन पर हुआ स्थगित।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी धरना, बीएसए के आश्वासन पर हुआ स्थगित। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में शिक्षकों द्वारा बेसिक शिक्षा कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस पर स्वयं द्वारा शिकायत कर धन उगाही करना, समय से चयन वेतनमान की पत्रावली स्वीकृत नहीं करना, निलंबन आख्या आने के बाद भी बहाली का आदेश न करने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर दूसरे दिन भी शिक्षक धरनारत रहे। संघ अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही धरने में देर शाम पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक को संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। शिक्षकों ने बीएसए के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया। धरने की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह एवं संचालन जितेंद्र कुमार राय व देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप ...

बलिया।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विकासखंड नगरा के बच्चों ने विज्ञान में दिखाया असाधारण प्रतिभा।

उत्तर प्रदेश, बलिया
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विकासखंड नगरा के बच्चों ने विज्ञान में दिखाया असाधारण प्रतिभा।  संजीव सिंह बलिया। विकासखंड नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 तक के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों की विज्ञान एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को निखारना है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, एस.आर.जी. आशुतोष तोमर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्रवक्ता किरण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला...

जौनपुर।कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़ : डॉ. रागिनी सोनकर

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़ : डॉ. रागिनी सोनकर मछलीशहर विधानसभा में हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार को विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के नदियांव स्थित आवास पर दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को विधायक ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की असली ताकत होते हैं। उन्होंने कहा, हमारी जीत और हमारी पहचान कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा से ही संभव हुई है। चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, मछलीशहर के कार्यकर्ताओं ने जो समर्पण और परिश्रम दिखाया, उसी का परिणाम है कि हमें सदन में जाने का मौका मिला। उन...

जौनपुर।ज्ञान का दीप ही सच्चे प्रकाश का स्रोतः डॉ. रसिकेश

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
ज्ञान का दीप ही सच्चे प्रकाश का स्रोतः डॉ. रसिकेश दीप का उत्सव ही दीपावली का सारः अनमोल साहू एच.आर.डी. विभाग में ‘जगमग 2025’ दीपोत्सव का आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के मानव संसाधन विकास (एच.आर.डी.) विभाग में दीपावली के अवसर पर ‘जगमग 2025’ दीपोत्सव का शुक्रवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संगीतकार अनमोल साहू ने “एकता और सहयोग” को प्रगति का मंत्र बताते हुए अपने ‘द पैसेंजर’ बैंड की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। उन्होंने कहा कि दीप का उत्सव ही दीपावली का सार है। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. रसिकेश ने कहा कि दीपावली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि आत्म-विकास और सृजनशीलता का उत्सव है। उन्होंने गोपालदास ‘नीरज’ की प्रसिद्ध पंक्तियों के साथ मानव को “दीप की तरह प्रकाशवान बनने” का आह्वान किया। कहा कि ज्ञान का दीप ही सच्चे प्रकाश को स्रोद होता है। इसी...

देवरिया।महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक हैं -चंद्रभूषण सिंह यादव

उत्तर प्रदेश, देवरिया
महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक हैं -चंद्रभूषण सिंह यादव     देवरिया। लखनऊ में 10 वीं - 11 वीं शताब्दी में राज्य करने वाले महाराजा लखना पासी बहुजन समाज के महानायक थे जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा हेतु युद्धरत रह शहादत देकर खुद को अमर कर लिया उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित महाराजा लखना पासी के जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि दलित -दमित वर्गों को अपने महापुरुषों के इतिहास को जानना होगा।        सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि देश के बहुजन समाज को ऐतिहासिक तथ्यों, अपने महाराजा लखना पासी जैसे अन्यान्य महानायकों और उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा प्राप्त कर सम्पूर्ण वंचित समाज में हीनता बोध खत्म कर उन्हें शिक्षा की तरफ अग्रसर होना होगा यही अखिलेश यादव क...

जौनपुर।प्रदेश भर से क्षेत्रीय कलाकारों के साथ जनपद में तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव कार्यक्रम मचाएगा धूम।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
प्रदेश भर से क्षेत्रीय कलाकारों के साथ जनपद में तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव कार्यक्रम मचाएगा धूम। पूर्वांचल युवा महोत्सव का भव्य आयोजन 23, 24 एवं 25 अक्टूबर को बी.आर.पी. इंटर कॉलेज मैदान में होगा सम्पन्न। जौनपुर। पूर्वांचल की संस्कृति, कला और युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाला “पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025” इस वर्ष पूरे वैभव और उमंग के साथ 23, 24 एवं 25 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस बार आयोजन का स्थल बदलकर बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जेसीज चौराहा (जौनपुर) के मैदान में निर्धारित किया गया है। तीन दिवसीय यह आयोजन प्रतिदिन अपरान्ह 1:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर होना प्रस्तावित था, किंतु कलाकारों की सहूलियत और आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने स्थल परिवर्तन का निर्णय लेते हुए बीआरपी मैदान फाईल किया है। कार्य...

आजमगढ़।मिशन शक्ति पेज पांच के अंतर्गत बीoएo तृतीय वर्ष की छात्रा अन्नू सिंह को एक दिन के लिए बनाया गया प्राचार्य

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मिशन शक्ति पेज पांच के अंतर्गत बीoएo तृतीय वर्ष की छात्रा अन्नू सिंह को एक दिन के लिए बनाया गया प्राचार्य लालगंज आजमगढ़। कूबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा मेहनाजपुर आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मिशन फेज शक्ति पांच के अंतर्गत एक दिन के लिए बीoए०तृतीय वर्ष की छात्रा अन्नू सिंह को प्राचार्य का पद दिया गया। पद संभालते ही अन्नू सिंह ने अनेक सुधार करने का आदेश दिया। जिसमें प्रमुख रूप से बच्चों की उपस्थिति साफ सफाई ,स्मार्ट क्लासेज के साथ ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दिया। इस मौके पर प्रो अभिमन्यु यादव, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी, डॉ पंकज पांडे एवं अनेक छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।...