बदायूं पुलिस ने खोये हुए मोबाइल बरामद कर, लोगों को किए वापस, मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।
बदायूं पुलिस ने खोये हुए मोबाइल बरामद कर, लोगों को किए वापस, मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।
दीपावली के शुभ अवसर पर बदायूँ पुलिस ने दिया दीपावली का उपहार, गुम हुए मोबाइल पुनः पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।
बदायूँ।थाना अलापुर साइबर टीम पुलिस द्वारा गुम/खोयें हुये कुल 15 मोबाइल एंड्रायड फोन (कीमत लगभग 02 लाख 59 हजार रुपयेलगभग) बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजयेन्द्र द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के 0के0 तिवारी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह थाना अलापुर के नेतृत्व मे गुम/खोये मोबाइल एंड्रायड फोन की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अलापुर पुलिस एवं जनपद बदायूँ की साइबर सेल टीम द्वारा अभियान चलाकर कुल 15 मोबाइल एंड्रायड फोन को बरामद किये गये । थाना अलापुर पर पूर्व म...
