चोरों ने शहर मे नकदी सहित 9 लाख के माल पर किया हाथ साफ।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।शहर मे नकदी सहित 9 लाख के माल पर किया हाथ साफ। बीती रात चोर सिधारी घाट स्थित सुनील वर्मा की श्री दुर्गाजी आभूषण कला केंद्र का ताला तोड़कर दुकान को अंदर से पूरी तरह खंगाल डाला। चोरो ने लगे हाथ ही बगल की ओम प्रकाश यादव की इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग की दुकान के गल्ले का भी ताला तोड़ दिया। सूचना पर सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही घटनास्थल निरीक्षण करने पहुंचे सीओ सिटी शुभम तोंदी ने बताया कि पीआरवी के माध्यम से इस घटना की सूचना मिली है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दुकानदार सुनील ने बताया कि सुबह मकान मालिक की सूचना पर घटना की जानकारी हुई। जब दुकान के अंदर झांककर देखा तो चोर नदी किनारे से लगे पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे 15 हजार नकदी, 30 ग्राम सोने और ढाई किलो चांदी लगभग 8 लाख के आभूषण उठा ले गए। वही ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चोरों ने सुनील के दुकान के अंदर से ही बीच का दरवाजा तोड़कर उनके भी दुकान में रखे 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।

