Monday, December 22

उत्तर प्रदेश

बलिया।घी की सच्चाई पर सवाल: क्या देशभर में नकली दूध-घी का कारोबार चल रहा है?

उत्तर प्रदेश, बलिया
घी की सच्चाई पर सवाल: क्या देशभर में नकली दूध-घी का कारोबार चल रहा है? अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  । देश में दूध और घी के बढ़ते दामों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है — जब एक किलो शुद्ध घी बनाने में करीब 25 लीटर दूध लगता है, जिसकी कीमत लगभग ₹1400 बैठती है, तो अमूल, मदर डेयरी जैसी बड़ी कंपनियाँ ₹525 से ₹600 में 900 ग्राम घी कैसे बेच रही हैं? यह सवाल अब सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक चर्चा का विषय बन गया है। उपभोक्ता लगातार पूछ रहे हैं कि क्या ये कंपनियाँ घाटे में घी बेच रही हैं, या फिर बाजार में नकली दूध और मिलावटी घी का जाल फैला हुआ है। घी की गुणवत्ता और उत्पादन लागत के बीच का यह अंतर न केवल उपभोक्ताओं के विश्वास पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि खाद्य सुरक्षा के नियामक FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) पर भी जांच की जिम्मेदारी डालता है। विशेषज्ञों का कहना है कि शुद्ध देसी घी...

बलिया।भोजपुरी सभ्यता, भाषा और संस्कृति पर 16 नवंबर को संगोष्ठी, तैयारी बैठक में बनी रणनीति

उत्तर प्रदेश, बलिया
भोजपुरी सभ्यता, भाषा और संस्कृति पर 16 नवंबर को संगोष्ठी, तैयारी बैठक में बनी रणनीति  संजीव सिंह बलिया। भोजपुरी पुनर्जागरण मंच और श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सौजन्य से ‘भोजपुरी भाषा, माटी और संस्कृति के सवाल’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे राजेंद्र प्रसाद सभागार में किया जाएगा।इस संगोष्ठी की तैयारी हेतु आज 13 नवंबर 2025 को डॉ. राहुल पांडे के आवास पर बैठक संपन्न हुई, जिसमें डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, डॉ. राहुल पांडे, राघवेंद्र प्रताप राही समेत अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और विषयवस्तु पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। तय हुआ कि संगोष्ठी में भोजपुरी की समृद्ध विरासत, वर्तमान स्थिति और सांस्कृतिक संरक्षण के उपायों पर गंभीर चर्चा होगी।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नात...

जौनपुर।अनुशासन और समर्पण से बनेगी नई पहचानः कुलपति

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
अनुशासन और समर्पण से बनेगी नई पहचानः कुलपति पीयू में पहली बार एनसीसी प्रशिक्षण का आगाज़  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के स्थापना के लगभग 38 वर्ष बाद पहली बार एनसीसी कैडेट्स के प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय परिसर में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. वंदना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने नवप्रवेशित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली एनसीसी बैच के सदस्य हैं, जो सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। अनुशासन, समर्पण और निष्ठा का भाव जीवन के हर क्षेत्र में पढ़ाई, रोजगार और सामाजिक जिम्मेदारी में आपको आगे बढ़ाएगा। विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रमोद यादव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है, जो छात्रों ...

बदायूं |प्रदेश सप्रोत्साहन के लिए निर्यातकों को दे रही है रकार निर्यात सहायता

उत्तर प्रदेश, बदायूं
प्रदेश सप्रोत्साहन के लिए निर्यातकों को दे रही है रकार निर्यात सहायता बदायूँ । किसी भी देश का विकास उसकी औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ उस देश की उत्पादित वस्तुओं को वैश्विक स्तर पर निर्यात किये जाने से होता है। वैश्विक स्तर के मानक और गुणवत्तायुक्त वस्तुओं की माँग की आपूर्ति करने से विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है जिससे देश समृद्ध होता है। निर्यात प्रोत्साहन एक सरकारी नीति होती है, जो निर्यातकों को प्रोत्साहित करते है, ताकि वे अधिक से अधिक सम्बन्धित वस्तुओं को निर्यात सकें और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सके। निर्यातकों को मिले प्रोत्साहन से वे विश्व बाज़ार में देश की वस्तुओं को निर्धारित मूल्य पर आपूर्ति करते है, जिससे देश को विदेशी मुद्रा मिलती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रत्येक जनपद की स्थानीय नि...

बदायूं |एसआईआर के सम्बंध में डीएम ने किया गांवों का दौरा

उत्तर प्रदेश, बदायूं
एसआईआर के सम्बंध में डीएम ने किया गांवों का दौरा बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को तहसील सदर के ग्राम गुराई, बदरपुर एवं नौशेरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के सम्बंध में दौरा कर कार्यां की जांच की, ग्रामवासियों से वार्ता की तथा अधिकारियों को पुनरीक्षण के कार्यां का सफलतापूर्वक सम्पादन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।...

शाहजहाँपुर |हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिलाधिकारी ने बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो का दिया उत्तर

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिलाधिकारी ने बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो का दिया उत्तर  शाहजहांपुर |योगेद्रयादव  जनपद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूणहत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव, सहायता व कानूनी सहायता आदि विषयों को लेकर पारस्परिक संवाद किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं की यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, व दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव एवं सहायता हेतु जानकारी प्रदान करना व उन्हें जागरूक करना है। ...

शाहजहाँपुर|बकायेदार के गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, ईट भट्टा को किया गया सिल:: अपर जिलाधिकारी बिo/राo

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
बकायेदार के गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, ईट भट्टा को किया गया सिल:: अपर जिलाधिकारी बिo/राo शाहजहाँपुर| योगेद्र यादव   जनपद के  अपर जिलाधिकारी बिo/राoअरविन्द कुमार  द्वारा जनपद के 10 बड़े बकायेदारों में से एक बाकीदार नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह, निवासी मझिला, खुदागंज तहसील तिलहर, जिस पर वर्ष 2014 से सी एम आर का लगभग 2 करोड़, 3 लाख 77 हजार 548 रूपये बकाया है, जिसके अलावा उक्त बकायदार पर बैंक देय का भी लगभग 2 करोड़ रुपए बकाया है की ग्राम मझिला स्थित राइस मिल, सिंह राइस मिल को सील कर गेट पर कुर्की बोर्ड लगवाया गया साथ ही मिल के मेन गेट, गोदाम, व अन्य संपत्तियों को ताला डाल कर सील किया गया तथा उक्त मिल की नीलामी हेतु दिनांक 28.11.2025 नियत को गई। उक्त बकायदार के नाम कुल 30 गाटों में कुल 1.703 हेक्टेयर भूमि थी, जिसको कुर्क किया गया है। इसके अलावा उक्त मिल के गेट से पूरे मझिला ग्राम में ल...

आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकारों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
ग्रामीण पत्रकारों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन । आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मण्डल आजमगढ़ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ।  बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के आह्वान पर आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष बीर भद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त , विज्ञापन समिति में एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि को शामिल करने, ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं के लिए आयोग का गठन करने, एसोसिएशन हेतु दारुल सफा में अथवा ओसीआर में आवासीय कार्यालय हेतु भवन आवंटित करने, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर मान्यता के लिए प्राविधानों में संशोधन करके मान्यता प्राविधानों में आने वाले ग्रामीण पत्रकारो को परिवहन, चिकित्सा , चिकित्सा जैसी मूलभूत की सुविधा उपलब...

शाहजहाँपुर जनपद के थाना खुटार पुलिस ने गौवध अधिनियम सम्बन्धी मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर जनपद के थाना खुटार पुलिस ने गौवध अधिनियम सम्बन्धी मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।   शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक खुटार सुभाषचन्द्र (कार्यवाहक थाना प्रभारी)के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही के क्रम में थाना खुटार पुलिस को बडी सफलता हालिस हुई ।  थाना खुटार पर वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमे के संबंध में दिनांक 12.11.2025 को दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में थाना खुटार पुलिस मामूर थी कि तुलापुर से कोल्हूगाढा की ओर जा रहे खडंजे पर तेलो वाली पुलिया की नहर की पटरी से करीब 200 मीटर दूर दौराने पुलिस मुठभेड मुजीब...

बलिया।डायट पकवाइनार में एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ।

उत्तर प्रदेश, बलिया
डायट पकवाइनार में एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ।  संजीव सिंह बलिया।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयासों के अंतर्गत प्रदेशभर के शिक्षकों के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम गतिमान है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया में आज 11 नवंबर 2025 से इस प्रशिक्षण का 11वां बैच प्रारंभ हुआ।प्राचार्य शिवम पांडे के निर्देशन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मृत्युंजय सिंह तथा नोडल रविरंजन खरे के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण रोचक और सहभागितापूर्ण पद्धति से संचालित किया जा रहा है। पीपीटी, समूह चर्चा, रोल प्ले, डेमो तथा खेल गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को 21वीं सदी के अपेक्षित जीवन कौशलों, समावेशी शिक्षा और सुरक्षित विद्यालय वातावरण के निर्माण हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।...