बदायूँ।युवक के आत्मदाह मामले में एसएसपी तीन सिपाहियों को किया सस्पेंड ।
युवक के आत्मदाह मामले में एसएसपी तीन सिपाहियों को किया सस्पेंड ।
युवक ने सीओ व सदर विधायक पर भी लगाए है गंभीर आरोप लेकिन जिम्मेदारों पर कार्यवाही पर अफसर है मौन ।
बदायूं । रिक्शा चालक युवक को लोगो द्वारा प्रताड़ित किया जाना उसका रिक्शा मोबाइल पैसे छीन लेने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किया जाना सीओ से शिकायत पर भी युवक डोडा में जेल भेज दिए जाने की धमकी मिलने से आहत युवक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने के मामले में युवक द्वारा जिन जिन पर आरोप लगाए गए उनमें सदर क्षेत्र से विधायक भी शामिल है किंतु पुलिस अफसरों को जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही करने के अलावा मात्र लापरवाही के आरोप में तीन सिपाहियों को सस्पेंड करके मामले को हल्के में टालने का प्रयास किया गया है जो हजम नहीं हो रहा पुलिस अफसरों ने महज तीन सिपाहियों को सस्पेंड करके मामले को शांत करने का प्रयास किया ग...









