Monday, December 15

बदायूँ।युवक के आत्मदाह मामले में एसएसपी तीन सिपाहियों को किया  सस्पेंड ।

युवक के आत्मदाह मामले में एसएसपी तीन सिपाहियों को किया  सस्पेंड ।

युवक ने सीओ व सदर विधायक पर भी लगाए है गंभीर आरोप लेकिन जिम्मेदारों पर कार्यवाही पर अफसर है मौन ।

बदायूं । रिक्शा चालक युवक को लोगो द्वारा प्रताड़ित किया जाना उसका रिक्शा मोबाइल पैसे छीन लेने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किया जाना सीओ से शिकायत पर भी युवक डोडा में जेल भेज दिए जाने की धमकी मिलने से आहत युवक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने के मामले में युवक द्वारा जिन जिन पर आरोप लगाए गए उनमें सदर क्षेत्र से विधायक भी शामिल है किंतु पुलिस अफसरों को जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही करने के अलावा मात्र लापरवाही के आरोप में तीन सिपाहियों को सस्पेंड करके मामले को हल्के में टालने का प्रयास किया गया है जो हजम नहीं हो रहा पुलिस अफसरों ने महज तीन सिपाहियों को सस्पेंड करके मामले को शांत करने का प्रयास किया गया है । वहीं जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी ह्रदेश बाबू की तहरीर पर आत्मदाह करने के प्रयास में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम अहमद पुत्र फिरोज का रिक्शा पैसे मोबाइल इत्यादि छीन लिए जाने की शिकायत पर कार्यवाही ना होने पर तनाव में आकर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया था। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने युवक को बरेली रेफर कर दिया।  जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक ने थाना पुलिस के अलावा सीओ सदर और सदर विधायक  के खिलाफ भी बयान दिए है किंतु एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि गणना कार्यालय पर तैनात तीन सिपाहियों ने ड्यूटी में लापरवाही की है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई। जिसके चलते एसएसपी ने शाम को सिपाही सोनू कुमार, अर्जुन सिंह और दक्ष चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की जांच सीओ उझानी शक्ति सिंह करेंगे। इसके अलावा आत्मदाह या आत्महत्या करना भी गलत है। जिसके चलते गुलफाम अहमद पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मामला युवक को ससुराल से विवाद से जुड़ा है : एसएसपी

वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस मामले में युवक ने आग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया है वह मामला पत्नी से विवाद जुड़ा है जिसके चलते कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज, उन्होंने बताया कि विगत दिनों यह अपनी सलाहज के घर जबरिया घुसा था जिसका वाद भी सलहज द्वारा लिखाया गया है जिसके अवसाद के चलते इसने इस घटना को अंजाम दिया है जिसे बरेली में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *