
शहीद की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आजमगढ़।कारगिल विजय उपरांत शहीद सुनील कुमार पाठक की 51वीं जयंती उनके निज आवास लीलापुर में मनाई गई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट न्यायधीश बाल कल्याण समिति व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि डॉ प्रमोद वाचस्पति राष्ट्रीय अध्यक्ष ईजा, मिर्जापुर से कवियत्री पूनम श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार श्रमिक नेता प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी, परिजनों व कार्यक्रम में पहुंचे अन्य लोगों द्वारा शहीद सुनील पाठक और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान शहीद सुनील को यादकर सभी की आंखे नम हो गई। कार्यक्रम में पहुंचे कवियों व अतिथियों ने भी अपनी कविता और गीत ग़ज़ल के माध्यम से शहीदों को नमन देते हुए कार्यक्रम में समा बांध दिया था। कार्यक्रम का संचालन ईजा प्रमुख महासचिव संजय कुमार पाण्डेय सरस ने किया। कार्यक्रम का आयोजन शिवप्रसाद पाठक व अविनाश पाठक ने किया। इस दौरान कृपाशंकर पाठक, अरुण पाठक, अनिल पाठक, अमित पाठक, अजय पाठक, विजय पाठक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

