Monday, December 22

आजमगढ़।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन

 आजमगढ़। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले मंगलवार को जिलाध्यक्ष हेमा गुप्ता के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मासूम बच्चों के अवकाश की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष हेमा गुप्ता ने कहा कि बढ़ती ठंड के चलते अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नहीं भेज रहे है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने में किसी तरह के संसाधनों की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में प्रशासन द्वारा जिस तरह से विद्यालयों में ठंड के चलते 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है ठीक उसी तरह 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश की घोषणा की जाए। इसके अलावा हम आंगनबाड़ी बहने केंद्रों पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य संपन्न करेंगे। इस दौरान गूंजा बरनवाल, शशिकला यादव, सुनीला देवी आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *