सहरसा जिले के खोजराहा गांव में अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस आयोजित
सहरसा जिले के खोजराहा गांव में अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस आयोजित
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत खोजराहा गांव में बीती रात अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेरिका से पधारे सैयद औलाद रसूल कुदसी एवं मौलाना कमर अहमद अशरफी मिस्बाही, नाजिम-ए-आला जामा अशरफ कुचौछा शरीफ और मेजबान के रूप में मौलाना रफीक वारिस मिस्बाही ने कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद साजिद अशरफ ने की। मौके पर सैयद ओलाद रसूल कुदसी ने कहा कि माता-पिता का आदर और सम्मान करना चाहिए और हमें इस दुनिया और उसके बाद की सुरक्षा के लिए अपने माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार और सेवा करनी चाहिए। मुफ्ती आजम अमेरिका ने तीस किताबें लिखी हैं और उनकी शायरी की किताब सामने आई है। मौकै पर मौलाना कमर अहमद अशरफी मेसबाही, नाजिम-ए-आला जामे अशरफ कछौछा शरीफ ने संबोधित करते हुए कहा कि हर ध...









