शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर स्वदेशी मेला- 2025 के आठवें दिन शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन।
उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर स्वदेशी मेला- 2025 के आठवें दिन शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर स्वदेशी मेला- 2025 के आठवें दिन शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन।किया गया । जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।
वहीं कवि सम्मेलन की शुरुआत कवयित्री सरिता बाजपेयी ने माँ सरस्वती वन्दना के बाद सुनाया-
लिखने वाला खुशियाँ लिखता,
दर्द सिंधु पी लेता है ।
जीवन पथ के सारे ही,
ग़म हंस हंस जी लेता है ।।
अध्यक्षता करते हुए लोकगीतकार विजय ठाकुर ने सुनाया-
मैं तो यूँ ही उधर से गुज़र भर गया,
लोग चलने लगे तो डगर हो गई ।
कल लिखा था जहाँ पर निकलना मना ।
चल पड़ी वह गली तो सदर हो गई ।।
संचालन करते हुए संयोजक कवि डॉ इन्दु अजनबी ने अपने चर्चित गीत सुनाए ...
