Thursday, December 18

Author: Satyarath Staff

शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर स्वदेशी मेला- 2025 के आठवें दिन शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर स्वदेशी मेला- 2025 के आठवें दिन शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर स्वदेशी मेला- 2025 के आठवें दिन शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन।किया गया । जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।      वहीं कवि सम्मेलन की शुरुआत कवयित्री सरिता बाजपेयी ने माँ सरस्वती वन्दना के बाद सुनाया-          लिखने वाला खुशियाँ लिखता,          दर्द सिंधु पी लेता है ।          जीवन पथ के सारे ही,          ग़म हंस हंस जी लेता है ।।         अध्यक्षता करते हुए लोकगीतकार विजय ठाकुर ने सुनाया-          मैं तो यूँ ही उधर से गुज़र भर गया,          लोग चलने लगे तो डगर हो गई ।          कल लिखा था जहाँ पर निकलना मना ।          चल पड़ी वह गली तो सदर हो गई ।। संचालन करते हुए संयोजक कवि डॉ इन्दु अजनबी ने अपने चर्चित गीत सुनाए ...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने गोद लिए गए पीएम श्री विद्यालयों के संबंध में की बैठक।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने गोद लिए गए पीएम श्री विद्यालयों के संबंध में की बैठक। शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद के 28 पीएम श्री विद्यालयों को आधुनिक मॉडल बनाने हेतु अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बुनियादी ढांचा: मुख्य द्वार, अतिरिक्त कक्ष, कम्प्यूटर लैब, बाउंड्रीवॉल, विद्यालय जाने का रास्ता सहित अन्य कायाकल्प एवं निर्माण के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से गोद लिए विद्यालयों में कराए गए कार्यों के संबंध में विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अधिकारियों से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि छूटे हुए सभी विद्यालयों में बच्चों को बैठकर खाना खाने के लिए मध्यान्ह भोजन स...

बदायूँ।बेटियां है अनमोल उपहार शिक्षा है उनका अधिकार : एडीजे

उत्तर प्रदेश, बदायूं
बेटियां है अनमोल उपहार शिक्षा है उनका अधिकार : एडीजे बदायूँ। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा दिनांक 16.10.2025 को “मिशन शक्ति, फेज 5.0 के अन्तर्गत एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन महात्मा गांधी पालिका इण्टर कॉलेज उझानी, बदायूँ में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ एडीजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में असिस्टेन्ट, एलएडीसी व जि0वि0सेप्रा कशिश सक्सेना द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं 3 नये कानूनों, पर्यावरण अधिनियम, उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में एवं भारतीय संविधान में वर्णि...

बदायूँ।मिशन शक्ति 5.0 –के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं एवं बलिकाओं को वितरित किये गये पम्पलेट व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मिशन शक्ति 5.0 –के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं एवं बलिकाओं को वितरित किये गये पम्पलेट व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया गया। बदायूँ।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज  जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरुक किया गया । महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों द्वार...

बदायूँ।प्रदेश के 1.86 करोड़ व जनपद के 377002 पात्र लाभार्थी परिवारों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ

उत्तर प्रदेश, बदायूं
प्रदेश के 1.86 करोड़ व जनपद के 377002 पात्र लाभार्थी परिवारों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ देश आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर : केंद्रीय राज्यमंत्री सब्सिडी लाभाथिर्यां को सरकार की ओर से दीपावली का उपहार : केंद्रीय राज्यमंत्री   बदायूं । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 1500 करोड रुपए की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की धनाराशि का अंतरण बटन दबाकर किया। लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद के 377002 लाभार्थियों को 21 करोड़ 09 लाख 62 हजार 779 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिला व 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से सब्सिडी के चेक का वितरण केंद्रीय राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्...

शाहजहांपुर।स्वदेशी मेले में महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट’ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
स्वदेशी मेले में महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट' एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया   लोगों से मेले का हिस्सा बनें, स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी कर स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाएं जाने की अपील शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव  स्वदेशी मेले में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित अन्य महिलाओं द्वारा डांडिया नाइट' एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग संगीत, नृत्य और उल्लास का अद्भुत संगम रहा। कार्यक्रम में जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं की व्यापक सहभागिता रही, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक अभिव्यक्ति, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना रहा है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने ने कहा कि जनपद के स्व...

बदायूं।डीएम ने अधिकारियों के साथ किया शहर में रूट मार्च

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने अधिकारियों के साथ किया शहर में रूट मार्च बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद में कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत लावेला चौक से 6 सड़का से खड़सारी मोहल्ला होते हुए सर्राफा बाजार से शास्त्री चौक से मढ़ई चौक से कोतवाली तक पैदल रूट मार्च किया। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों या सामाजिक सौहार्द को दूषित करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह छोटी से छोटी घटना की जानकारी भी उच्चाधिकारियों को दें, ताकि समय से उसका निस्तारण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने पुलिस अ...

बदायूं।औषधि निरीक्षक ने कफ़ सीरप के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब

उत्तर प्रदेश, बदायूं
औषधि निरीक्षक ने कफ़ सीरप के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब बदायूँ । जनपद-आगरा में पायी गयी नकली दवाओं एवं कफ सीरप जिससे बच्चों की मृत्यु हुई, के प्रकरण में औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा मंगलवार को जिले के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। साथ ही उपरोक्त मेडिकल स्टोरों के क्रय-विक्रय बीजकों की गहन जांच की गयी। उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्ति उपरान्त विधिक कार्यवाही की जायेगी। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को मेसर्स राजीव कुमार रजत कुमार, सीएचसी के सामने, स्टेशन रोड मोहल्ला श्री नारायनगंज उझानी, थाना कोतवाली जनपद-बदायूँ उ०प्र० से 02 नमूनें (01 कफ-सीरप) एवं मेसर्स पूजा मेडिकल स्टोर, रेलवे रोड, उझानी, थाना-कोतवाली उझानी, जनपद-बदायूँ से 03 नमूना (02 कफ-सीरप) संदेह के आधार पर गहन निरीक्षण उपरान्त संग्रहीत कर राजकीय प्रयोगशाला को भेजा गया।...

बदायूँ।सक्रियता व गंभीरता से कार्य कर विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करें अधिकारी

उत्तर प्रदेश, बदायूं
सक्रियता व गंभीरता से कार्य कर विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करें अधिकारी बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत पशुपालन विभाग, पोषण मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति आदि की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सक्रियता व गंभीरता से कार्य कर विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं अपने विभागीय कार्यां की नियमित समीक्षा व अनुश्रवण करें। पोषण मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने पोषण पुनर्वास केंद्र में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों का इलाज कराने के लिए कहा। पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सड़क पर निराश्रित गोवंश नजर ना आए, उनको गो आश्रय स्थलों में संरक्षण दिया जाए तथा सहभागिता योजना में भी अधिक से अधिक गो सेवकों को निराश्रित ...

बदायूँ।डीएम ने पराली प्रबन्धन जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने पराली प्रबन्धन जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना बदायूँ । प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ कॉप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कृषकों को पराली प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत खेतों में पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पराली प्रबन्धन जागरुकता प्रचार वाहन को जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कृषकों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान तथा पराली प्रबन्धन के उपायों को अपनाकर मृदा स्वास्थ्य में वृद्धि एवं मृदा में जीवांश की मात्रा बढ सकें, के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे।...